Spa Center in Nainital
रतनमणी डोभाल। Spa Center in Nainital
नैनीताल के स्पा सेंटरों पर एक बार भी रेड की गई। जिसके बाद स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां मसाज का काम करने वाली लडकियों का सत्यापन व अन्य जांच भी की गई। जिसमें कई तरह की अनियमिताएं मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल में स्पा सेंटरों की बाढ आ गई है। लगभग हर जनपद में स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट चलाने के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद बडे स्तर पर कार्रवाई भी की गई और लडकियों को आजाद भी कराया गया है। Spa Center in Nainital
नैनीताल में भी कई मामले सेक्स रैकेट के सामने आए है। इसी क्रम में स्पा सेंटरों का सत्यापन किया गया और जांच की गई। जांच में राहुल जसवाल पुत्र संजय जसवाल एमजे स्पा गुरुहरिकृष्ण काम्प्लेक्स नैनीताल रोड हल्द्वानी , पूजा देवी पत्नी पप्पू गोल्ड स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी, मनीष खाती पुत्र एचएस खाती रिलेक्स स्पा सेन्टर हल्द्वानी , अमित डाबर पुत्र पूरन चन्द्र डाबर गोल्डन स्पा सेन्टर हल्द्वानी , योगेन्द्र सिंह पुत्र विजयपाल सिंह योर स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी में पुलिस टीम को अनियमितता मिली जिसके बाद पांचों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार