Spa Center in Nainital स्पा सेंटरों पर रेड, मचा हड़कंप, हो रहा था गलत काम, हुई ये कार्रवाई

Spa Center in Nainital स्पा सेंटरों पर रेड, मचा हड़कंप, हो रहा था गलत काम, हुई ये कार्रवाई


Spa Center in Nainital

रतनमणी डोभाल। Spa Center in Nainital
नैनीताल के स्पा सेंटरों पर एक बार भी रेड की गई। जिसके बाद स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां मसाज का काम करने वाली लडकियों का सत्यापन व अन्य जांच भी की गई। जिसमें कई तरह की अनियमिताएं मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल में स्पा सेंटरों की बाढ आ गई है। लगभग हर जनपद में स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट चलाने के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद बडे स्तर पर कार्रवाई भी की गई और लडकियों को आजाद भी कराया गया है। Spa Center in Nainital

नैनीताल में भी कई मामले सेक्स रैकेट के सामने आए है। इसी क्रम में स्पा सेंटरों का सत्यापन किया गया और जांच की गई। जांच में राहुल जसवाल पुत्र संजय जसवाल एमजे स्पा गुरुहरिकृष्ण काम्प्लेक्स नैनीताल रोड हल्द्वानी , पूजा देवी पत्नी पप्पू गोल्ड स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी, मनीष खाती पुत्र एचएस खाती रिलेक्स स्पा सेन्टर हल्द्वानी , अमित डाबर पुत्र पूरन चन्द्र डाबर गोल्डन स्पा सेन्टर हल्द्वानी , योगेन्द्र सिंह पुत्र विजयपाल सिंह योर स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी में पुलिस टीम को अनियमितता मिली जिसके बाद पांचों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

Spa Center in Nainital स्पा सेंटरों पर रेड, मचा हड़कंप, हो रहा था गलत काम, हुई ये कार्रवाई
file photo सांकेतिक फोटो
Share News