सेक्स रैकेट की शिकायत, होटल से मिले छात्र—छात्रा, प्रेमी युगल और पति—पत्नी, वीडियो वायरल

सेक्स रैकेट की शिकायत, होटल से मिले छात्र—छात्रा, प्रेमी युगल और पति—पत्नी, वीडियो वायरल

सेक्स रैकेट की शिकायत

शेयर करें !

K.D.।
हरिद्वार के ऋषिकुल के एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट की शिकायत पर छापा मारने पहुंची पुलिस को होटल में छात्र छात्रा ओर पति—पत्नी मिले। हालांकि जांच के लिए सभी को पुलिस थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड दिया गया। उधर, होटल संचालक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। पुलिस का दावा है कि अभी तक जांच में जिस्मफरोशी या मानव तस्करी का कोई ऐंगल सामने नहीं आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

छात्र—छात्रा होटल में रुके थे
Human trafficking सेल और मायापुर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और गेस्ट हाउस से तीन महिला, एक युवती और तीन पुरुषों को पकड लिया। सभी को थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि एक प्रेमी जोडा है जो जबकि एक छात्र और छात्रा हैं जबकि एक कमरे में पति पत्नी और एक अन्य महिला रुकी थी।

Read This also : Call Girls in Haridwar थाने के पीछे कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, लोगों ने खुद पकड़ा, दो लड़कियां गिरफ्तार

सेक्स रैकेट की शिकायत, होटल से मिले छात्र—छात्रा, प्रेमी युगल और पति—पत्नी, वीडियो वायरल
सेक्स रैकेट की शिकायत, होटल से मिले छात्र—छात्रा, प्रेमी युगल और पति—पत्नी, वीडियो वायरल


वहीं जांच के बाद छात्र—छात्रा को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने दावा किया है कि अभी तक सेक्स रैकेट वाला कोई सबूत नहीं मिला है। फिलहाल जांच जारी है और होटल संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी इस गेस्ट हाउस की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी लेकिन तब भी मानव तस्करी का कोई मामला सामने नहीं आया था। वहीं छापे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *