IMG 20181231 150810

चुनाव आते ही सांसद डा. निशंक का पारा चढ़ा, अधिकारियों की ले ली क्लास


चंद्रशेखर जोशी।
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही हरिद्वार के सांसद और पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक फार्म में आ गए हैं। उन्होंने सीसीआर टॉवर में बैठक के दौरान नमामि गंगे परियोजना के कार्यों में ढिलाई बरतने पर अधिकारियों की जमकर क्लास ली और कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल निंशक ने सीसीआर सभागार में नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के माह नवम्बर से 15 दिसम्बर 2018 तक के 12प्रस्तावित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
डा. निशंक ने नमामि गंगे परियोजना के तहत कार्य कर रहे अमृत के अधिकारियों से शहर की सड़कों की खस्ता हालात और पांच नाले टेपिंग से शेष रहने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को अपने अधिकारी क्षेत्र में आने वाली सड़कों की एनओसी के समय कार्य पूर्ण किये जाने निर्धारित अवधि पर कार्य समाप्त न होने पर विभागयी कार्रवाई की भी जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि क्यों नहीं ये दोनो विभाग एनओसी के नियमानुसार करवा पाये कार्य। उन्होंने नगर आयुक्त श्री ललित नारायण मिश्र को निगम क्षेत्र के मार्गो के कार्य की समीक्षा कर रिपोर्ट दिये जाने की बात कही। उन्होंनंे विधायम झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल द्वारा अपनी विधान सभा क्षेत्र ग्राम डेलना बस अड्डे पर लगे हैण्ड पम्पों से मिटटी आने की शिकायत सांसद से की। इस पर उन्होंने डीए को एक सप्ताह के अंदर जांच कर दोषी विभाग के अधिकारियों कर्मचारिो के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये।
पं0दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की भौतिक एवं आर्थिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सौभाग्य योजना के प्रचार प्रचार प्रसार को जनपद मे चलाये जाने वाले सौभाग्य रथ जिसमें सरकार की योजना को साउंड सिस्टम के साथ प्रचारित किया जाना था कि जानकारी ली। अधिशासी अभियंता श्री वीएस पंवार ने बताया कि रथ ग्रामीण अंचल में प्रचार का कार्य कर रहा है।, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी जिला पूर्ति अधकारी ने देते हुए बताय कि अब तक जिले में बीपीएल परिवारो के लिए एलपीजी योजना के 87 हजार 876 कनेक्शन दिये जा चुके हैं। ,राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बतायाा कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्वावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/दिव्यांग पेंशन आदि के बार मे जानकारी देते हुए बताया कि कुल आवंटन 98 लाख 20 हजार में से सम्पूर्ण धनराशि व्यय की जा चुकि है।
समेकित बाल विकास योजना-महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हेतु केद्र एवं राज्य की कुल आवंटित राशि 6116.67 में से 680.35, व्यय की गयी है। सांसद ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, लघू सिंचाई ,सर्व शिक्षा अभियान /मिड डे मिल स्कीम,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम- अधिशासी अभियन्ता पेजजल निगम/अधिशासी अभियन्ता जल सस्ंथान, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी)/स्वच्छ भारत मिशन व्यक्तिगत शौचालय/अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रासफारमेशन, राष्ट्रीय विकास शहर विकास और वृद्वि योजाना/ अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रासफारमेशन, प्रधानमंत्री सडक योजना, मनरेगा जिला विकास कार्यालय प्रधानमंत्री आवास योजना (गा्रमीण/श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन राष्ट्रीय रर्बन मिशन- जिला मिशन प्रबन्धक डीएवाई एनआरएलएम,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना-डी0पी0एम0,डिजीटल इण्डिया पब्लिक इन्टरनैट एक्सेस/प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत मे सामान्य सेवा उपलब्ध कराना-जिला पंचायत राज अधिकारी,टेलीकाम अवसंरचना सम्बन्धी कार्यक्रम-महाप्रबन्धक भारत संचार निगम लिमिटेड,डिजीटेल भारत भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम-भूलेख अधिकारी,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-जिला सेवायोजन अधिकारी/महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, रूडकी,जल मार्ग विकास योजना/वाटरवेज अवसंरचना सम्बन्धी कार्यक्रम- अपर जिलाधिकारी एफ0एण्ड आर0 ,रेजवेज अवसंरचना आदि योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक रावत, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती नूपुर वर्मा, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share News