Harish Rawat Accident 'हरीश रावत का निधन' खबर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ तहरीर

Harish Rawat Accident ‘हरीश रावत का निधन’ खबर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ तहरीर


Harish Rawat Accident

रतनमणी डोभाल। Harish Rawat Accident
पूर्व सीएम हरीश रावत की काशीपुर में सड़क दुर्घटना की खबर के बाद उनके निधन की खबर चलाने वाले एक न्यूज चैनल के पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कांग्रेस की ओर से तहरीर दी गई है। कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा की ओर से ये तहरीर देहरादून में दी गई है। गौरतलब है कि देर रात हरीश रावत की कार ओवरटेक करते हुए डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन हरीश रावत को मामूली चोटें आई थी और डॉक्टरों ने उन्हें रात में ही डिस्चार्ज कर दिया था।

गरिमा मेहरा ने लगाए गंभीर आरोप Harish Rawat Accident
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा ने बताया कि मंगलवार रात्रि को हल्द्वानी से काशीपुर के रास्ते में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का का वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त हादसे में वाहन में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें ,वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सीने में दर्द की शिकायत बताई और बाजपुर अस्पताल में इलाज करवाया परंतु रात में ही उन्हें डिस्चार्ज मिल गया ।

F9SgGsCWYAAIIs1
Harish Rawat Accident ‘हरीश रावत का निधन’ खबर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ तहरीर


पूरे प्रकरण पर सस्ती टीआरपी हासिल करने के लिए राजस्थान के मीडिया संस्थान न्यूज़ फर्स्ट इंडिया में कार्यरत रवि कटारा नाम के पत्रकार द्वारा हरीश रावत के निधन की भ्रामक खबर चलाई गई। रवि कटारा राजस्थान के पत्रकार बताए जा रहे हैं ।


उत्तराखंड कांग्रेस को अंदेशा है कि यह खबर हरीश रावत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कुत्सित मानसिकता के साथ बिना पुष्टि के चलाई गई। इस पूरे प्रकरण पर उत्तराखंड देहरादून की धारा चौकी में पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और उत्तराखंड पुलिस प्रशासन से पत्रकार पर झूठी खबर फैलाने पर कार्यवाही की मांग की है।

Harish Rawat Accident 'हरीश रावत का निधन' खबर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ तहरीर
Harish Rawat Accident ‘हरीश रावत का निधन’ खबर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ तहरीर
Share News