Haridwar Firing Video man firing roorkee hotel in front of wife to show his power in public case registered by Haridwar Police

Haridwar Firing Video होटल में पत्नी के सामने फायरिंग कर काटा भौकाल, अब जाएगा जेल

अतीक साबरी। Haridwar Firing Video
होटल में पत्नी के सामने भौकाल टाइट करने के लिए सरेआम फायरिंग करने वाले आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अब आरोपी की गिरफ्तारी करने के प्रयास शुरु कर दिए है। एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कडी कार्रवाई करने की हिदायत दी है। Haridwar Firing Video

SSP Haridwar Ajay Singh

डिनर पर लाया था पत्नी को Haridwar Firing Video
मामला कोतवाली सिविल लाइन के रस्टिक हाउस रैस्टोरैंट का है। यहां 30 मई को सुमित सिह चौधरी पुत्र महिपाल सिह चौधरी निवासी रूडकी अपनी पत्नी के साथ रस्ट्रिक हाउस नियर सैन्ट्रल बैंक रुडकी पर आया, खाना खाने के बाद कस्टमर सुमित ने अपनी लाइसेंसी वैपन से ऊपर की तरफ दो फायर किये जिस कारण वहाँ बैठे अन्य कस्टमरो में अफरा तफरी मच गई व भय का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Haridwar Firing Video man firing roorkee hotel in front of wife to show his power in public case registered by Haridwar Police
Haridwar Police
Share News