Haridwar News स्कूल टीचर सोनिया ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को ठगा, लाखों उड़ाकर खरीदी ज्वैलरी—मेकअप का सामान

Haridwar News स्कूल टीचर सोनिया ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को ठगा, लाखों उड़ाकर खरीदी ज्वैलरी—मेकअप का सामान


Haridwar News

रतनमणी डोभाल। Haridwar News
एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के खाते से ठगी कर करीब सवा दो लाख रुपए की शॉपिंग कर डाली। यही नहीं ठगी के पैसे से मेकअप का सामान, पेंट टीशर्ट और लैपटॉप व ज्वैलरी खरीद ली। पुलिस ने पीडित की शिकायत के बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

चार साल से पढा रही थी ट्यूशन
पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर सोनिया दत्ता पत्नी मनोज कुमार निवासी जी 5 रामनगर कॉलोनी नंद विहार कॉलोनी में विमला देवी के घर बच्चे को चार से पढाने जा रही थी। विमला देवी सहारनपुर की जिला शिक्षा अधिकारी पद से रिटायर हैं। Haridwar News


विमला देवी का आरोप है कि मोबाइल नंबर से छेडछाड करके उनके खाते से सोनिया ने सवा दो लाख रुपए की ठगी की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की और पाया कि सोनिया दत्ता ने विमला देवी के बुजुर्ग होने और उनके मोबाइल के कम ज्ञान के चलते ठगी केा अंजाम दिया।

Haridwar News स्कूल टीचर सोनिया ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को ठगा, लाखों उड़ाकर खरीदी ज्वैलरी—मेकअप का सामान
Haridwar News स्कूल टीचर सोनिया ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को ठगा, लाखों उड़ाकर खरीदी ज्वैलरी—मेकअप का सामान


सोनिया ने इससे शॉपिंग की और बुजुर्ग केा भनक भी नहीं लगी। बुजुर्ग को बाद में पता चला जिसके बाद उनके रिश्तेदार प्रीतम ​गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी नंद ​विहार कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई। सोनिया फिलहाल गली नंबर 6 वर्तमान मार्केट हरिपुर कला थाना रायवाला में रह रही थी। जिसके बाद सोनिया को गिरफ्तार कर लिया।

Share News