Haridwar Viral Video
रतनमणी डोभाल। Haridwar Viral Video
हरिद्वार में तैनात एआरटीओ रत्नाकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रत्नाकर सिंह विभाग के ही एक दारोगा को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दारोगा मुकेश वर्मा जो राज्यआंदोलनकारी बताए जा रहे हैं उन्होंने सयंम बरता। हालांकि मारपीट का क्या कारण था ये अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन फिलहाल समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं।
दारोगा मुकेश वर्मा ने फोन पर बताया कि घटना एक अक्टूबर की है। इसमें विभाग के दूसरे कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने ज्यादा बात नहीं की और कहा कि अभी अधिकारियों के सामने बातचीत चल रही है। उधर, एआरटीओ रत्नाकर सिंह से जब फोन पर बात करना चाही तो उन्होंने कई फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया।

Share News