Fake IPS Officer pose himself CBI DCP arrested in Haridwar daily wager pose himself as IPS officer make pictures with mobile app to get married with rich girl

Fake IPS Officer आईपीएस जीजाजी निकले दिहाडी मजदूर, अमीर परिवार को लगाया चूना, ऐसे खुला आईपीएस जीजाजी का राज


Ratanmani Dobhal Fake IPS Officer

अमीर लड़की से शादी करने की खातिर एक दिहाड़ी मजदूर ने खुद को आईपीएस अफसर दिखाते हुए फर्जी आईडी कार्ड और दस्तावेज तैयार कर लिए। मोबाइल ऐप से तैयार किए गए इन फर्जी फोटो और दस्तावेजों को दिखाकर दिहाड़ी मजदूर हरिद्वार के अमीर खानदान की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा और परिवार ने आईपीएस दामाद के चक्कर में सगाई भी कर दी। लेकिन शादी से चंद रोज पहले फर्जी आईपीएस अफसर की पोल खुल गई और पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने फर्जी आईपीएस ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है। Fake IPS Officer

पुलिस के मुताबिक आरोपी 12वीं पास है और सहारनपुर में राजमिस्त्री का काम करता है। मामला हरिद्वार के बहदराबाद थाना क्षेत्र का है। जहां की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले परिवार की 2020 में एक बिचोलिये के माध्यम से वसीम आजम निवासी बेहट सहारनपुर के परिवार से मुलाकात कराई गई। मुलाकात के दौरान वसीम आजम ने खुद को आईपीएस ऑफिसर बताया और सीबीआई में डीसीपी के तौर पर पोस्टिंग बताई और खुद को पटियाला में तैनात बताया। साथ ही अपने फोटो भी दिखाए। Fake IPS Officer

आईपीसीएस दामाद के चक्कर में फंसे परिवार ने जुलाई 2020 में लड़की की सगाई कर दी। खूब दान दहेज भी हुआ और उपहार स्वरूप आईपीएस दामाद पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए। शादी की तारीख दिसंबर 2020 में तय कर दी गई। लेकिन शादी से पहले आईपीएस दामाद का राज खुल गया। Fake IPS Officer

ऐसा खुला आईपीएस दामाद का राज
लडकी को जब आईपीएस की हरकतों पर शक हुआ तो उसने ये बात घरवालों को बताई। तभी लडके को उपहार स्वरूप शादी में महंगी कार देने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच परिवार के लोगों ने कार का बहाना बताकर पटियाला उसके आफिस में जाने की बात कही। पटियाला जाने पर वहां वसीम आजम नहीं मिला और वहां उन्हें पता चला कि ऐसा कोई सीबीआई दफतर पटियाला में नहीं है। खोजबीन करने पर पता चला कि आईपीएस दामाद ठग है और वो और कुछ नहीं बलि​क दिहाडी पर मजदूरी करता है।

इसके बाद परिवार ने 2022 में कोर्ट के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी वसीम आजम को गिरफ्तार कर लिया। वसीम आजम को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा की टीम फर्जी आईपीएस ऑफिसर को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इसके कब्जे से 8 फर्जी आईडी कार्ड दस्तावेज और एक वर्दी बरामद की गई है जिसके जरिए लोगों को ठगता था।

Fake IPS Officer pose himself CBI DCP arrested in Haridwar daily wager pose himself as IPS officer make pictures with mobile app to get married with rich girl
Fake IPS Officer pose himself CBI DCP arrested in Haridwar daily wager pose himself as IPS officer make pictures with mobile app to get married with rich girl
Share News