Pati Patni Aur Premi husband asked help to police in Haridwar from his wife and her lover illicit relationship wife love affair in Haridwar

Pati Patni Aur Premi पत्नी और उसके उद्योगपति प्रेमी से पति को जान का खतरा, पुलिस से मांगा इंसाफ


केडी। Pati Patni Aur Premi
भेल क्षेत्र के रहने वाले एक कारोबारी ने अपनी पत्नी एवं उसके उद्योगपति प्रेमी पर अपनी हत्या करवा देने की आशंका व्यक्त करते हुए रानीपुर पुलिस से जान की गुहार लगाई है। आरोप हैकि अवैध संबंध के चलते पत्नी एवं उद्योगपति प्रेमी उसकी जान के दुश्मन बन बैठे है और उसे बार बार हत्या की धमकी दी जा रही है। रानीपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट भी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में कारोबारी ने अपनी आपबीती पुलिस के समक्ष बयां की है। Pati Patni Aur Premi


आरोप हैकि उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी, तब उसकी पत्नी एक कंपनी में कार्यरत थी। शादी के बाद पत्नी ने उसका उत्पीड़न करते हुए माता पिता से अलग कर दिया, जिसके बाद कंपनी के टूर के नाम पर कई कई दिन शहर से बाहर गुजारने लगी। विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतान की चेतावनी देती थी। Pati Patni Aur Premi
आरोप है कि कई वर्ष पूर्व उसकी पत्नी अलग रहने लग गई थी, तब हुए विवाद के दौरान उसकी पत्नी ने बेटे का असली पिता अपने उद्योगपति प्रेमी को बताया था। डराया धमकाया था कि अपने रसूखदार प्रेमी के संग मिलकर उसकी हत्या कर देगी, उसके प्रेमी के कई बड़े नौकरशाहों और पुलिस अफसरान से करीबी संबंध है। Pati Patni Aur Premi

डरे सहमा पति ने पत्नी एवं उसके उद्योगपति प्रेमी पर हत्या करवा देने का अंदेशा व्यक्त किया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच कर रहे है। पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, अब उद्योगपति को भी बुलाया जाएगा।बता दें कि उद्योगपति का एक पेट्रोल पंप से भी ताल्लुक रहा है।

Pati Patni Aur Premi husband asked help to police in Haridwar from his wife and her lover illicit relationship wife love affair in Haridwar
Pati Patni Aur Premi husband asked help to police in Haridwar from his wife and her lover illicit relationship wife love affair in Haridwar
Share News