विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
ऋषिकेश पुलिस ने देहरादून के रहने वाली एक युवती को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला स्मैक लेने के साथ ही स्मैक तस्करी का काम भी करने लग गई थी। वहीं पुलिस महिला तस्कर के दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। प्राची के पति का देहांत हो चुका है।
———————————
जेल में हुई महिला तस्कर से मुलाकात
ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि प्राची उर्फ सपना निवासी मंदाकिनी बिहार ब्राह्मण वाला खाला गली नंबर 4 सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून कुछ दिन पहले स्मैक तस्करी के आरोप में जेल गई थी। प्राची के पति का देहांत हो चुका है और जेल में उसकी मुलाकात रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से हुई जोकि एनडीपीएस के मामले में जेल में थी और एक अन्य महिला रवीना से भी जेल में मुलाकात हुई और उन दोनों से प्राची की दोस्ती हो गई| रेखा और रवीना पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आ गई। फिर रेखा और रवीना ने प्राची की जमानत कराई। जेल के बाहर आने के बाद प्राची रवीना के घर नंदू फार्म ऋषिकेश में रही फिर होली के दिन रेखा साहनी के घर आ गई। तब से रेखा के घर पर ही रह रही थी। प्राची ने बताया कि पति की मौत के बाद उसे स्मैक की लत गई थी और रेखा अपने घर पर ही स्मैक उपलब्ध कराती थी। स्मैक लेकर वो अपने घर देहरादून जा रही थी। जब पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से सात ग्राम स्मैक बरामद की है। girl arrested with smack in rishikesh uttarakhand
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- BJP MLA Viral Video Uttarakhand भाजपा विधायक ने अधिकारी पर हाथ उठाया, देखें वायरल वीडियो
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Urvashi Rautela News बिकनी में उर्वशी रौतेला, 70 लाख के बैग के साथ नजर आई
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर