Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle chilla range of Rajaji Tiger Reserve two forest ranger killed warden Aloki IAS Mangesh Ghildiyal brother killed in chilla accident

Chilla Range Accident ये है वो कार, 4.9 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड, कौन है हादसे का जिम्मेदार, देखें वीडियो


Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle chilla range of Rajaji Tiger Reserve two forest ranger killed warden Aloki IAS Mangesh Ghildiyal brother killed in chilla accident

Chilla Range Accident

Chilla Range Accident जिस इलेक्टिक एसयूवी इंटरसेप्टर गाड़ी के ट्रायल के दौरान दो फोरेस्ट रेंजरों शैलेष घिल्डियाल और प्रमोद ध्यानी सहित चार लोगों की जान गई। ये कार 4.9 सेकेंड में सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने लगती है। यही नहीं इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर जो कार जंगल में सफारी और निगरानी के लिए लाई गई थी उसका ट्रायल किसके कहने पर सड़क पर किया गया और इतनी स्पीड से कार को क्यों दौड़ाया गया। इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग सवाल खडे करने लगे हैं।

क्या है कार की विशेषताएं Chilla Range Accident
इस कार को SUV Pravaig Interceptor के तौर पर जाना जाता है। ये पहले आर्मी के लिए बनाई गई थी। हालांकि आर्मी इसका प्रयोग करती है या नहीं ये अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इस इलेक्टिक एसयूवी को क्रांतिकारी कार बताया जाता रहा है। कंपनी इसकी स्पीड और सुरक्षा के बारे में तमाम दावे करती है। यही इस कार में इंफ्रारेड कैमरा आदि भी लगा है।

जो इंटरसेप्टर के तौर पर प्रयोग में लाया जाता है। यही नहीं कार में ना तो दरवाजे हैं और उपर से खुली भी है। यही कारण है कि दुर्घटना पर कार के बाहर सब आकर गिरे और चीला वार्डन उछल कर नदी में गिर गई। जिनकी तलाश अभी भी जारी है।

क्षमता से अधिक क्यों बिठाये Chilla Range Accident
सवाल ये भी है कि इस कार में छह लोगों के बैठने की क्षमता है लेकिन इसमें दस लोग बिठाए गए। ओवरलोड के बाद ओवरस्पीड क्या कार की क्षमता को दिखाने के लिए किया गया और कार ये सब नहीं सह पाई और हादसे का शिकार हो गई। अभी तक कंपनी की ओर से कोई सफाई नहीं आई है। कंपनी की ओर से कार को लेकर आए कुलराज सिंह निवासी गायिजाबाद की भी मौत हो गई है। जबकि दूसरा कर्मचारी गंभीर घायल है।

नम आखों से दी अंतिम विदाई
वहीं फोरेस्ट रेंजर शैलेष घि​ल्डियाल और प्रमोद ध्यानी का अंतिम संस्कार खडखडी शमशान घाट पर मंगलवार को किया गया। जबकि वन विभाग के संविदा कर्मचारी सैफ अली खान का अंतिम संस्कार कोटद्वार में किया गया। उधर, कुलराज सिंह का अंतिम संस्कार गाजियाबाद में किया गया। वहीं घायलों में अंकुश और डा. राकेश नौटियाल की हालत ज्यादा गंभीर है और उन्हें आक्सीजन पर रखा गया है। वहीं दूसरी ओर तीन अन्य घायलों को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। Chilla Range Accident

Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle chilla range of Rajaji Tiger Reserve two forest ranger killed warden Aloki IAS Mangesh Ghildiyal brother killed in chilla accident
Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle chilla range of Rajaji Tiger Reserve two forest ranger killed warden Aloki IAS Mangesh Ghildiyal brother killed in chilla accident

आलोकी की तलाश जारी
वहीं चीला वार्डन आलोकी की तलाश शक्ति नहर में की जा रही है। आलोकी भी कार में बैठी थी लेकिन दुघर्टना के कारण छिटक कर नदी में गिर गई। उनकी तलाश के लिए शक्ति नहर का पानी रोका गया। लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई। लक्ष्मणझूला पुलिस एसडीआरएफ की मदद से आलोकी की खोजबीन कर रही है।

Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle chilla range of Rajaji Tiger Reserve two forest ranger killed warden Aloki IAS Mangesh Ghildiyal brother killed in chilla accident
Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle chilla range of Rajaji Tiger Reserve two forest ranger killed warden Aloki IAS Mangesh Ghildiyal brother killed in chilla accident
Share News