IAS Anshul Singh Haridwar Roorkee Development Authority Vice Chairman of HRDA Haridwar Cricket association championship best batsman

सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के बेस्ट बल्लेबाज बने IAS Anshul Singh, बनाए सबसे ज्यादा रन


IAS Anshul Singh Haridwar Roorkee Development Authority Vice Chairman of HRDA Haridwar Cricket association championship best batsman

IAS Anshul Singh

IAS Anshul Singh हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के वीसी आईएएस अंशुल सिंह को जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेजबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 339 रन बनाए।

पूरी प्रतियोगिता में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने फाइनल में पहुंचकर लक्सर क्रिकेट एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की।
गौरतलब है​ कि वीसी आईएएस अंशुल सिंह जी ने प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले में 154 रनों की नाबाद पारी खेली थी और हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने जीत की शुरुआत की थी। IAS Anshul Singh

IAS Anshul Singh जी ने सभी मैचों में शानदार खेल दिखाया। फाइनल मैच में भी उन्होंने 37 रनों की पारी खेली। यही कारण है कि लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरूस्कार एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह को दिया गया। वहीं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मोहम्मद सुहेल को बेस्ट बाॅलर और लकसर क्रिकेट एकेडमी के आॅलराउंडर विमल शर्मा को मैन आफ दि सीरिज का खिताब दिया गया।

IAS Anshul Singh Haridwar Roorkee Development Authority Vice Chairman of HRDA Haridwar Cricket association championship best batsman
IAS Anshul Singh Haridwar Roorkee Development Authority Vice Chairman of HRDA Haridwar Cricket association championship best batsman


प्राधिकरण के वीसी आईएएस अंशुल सिंह की खेल प्रतिभा और उनकी खेल भावना को सभी ने सराहा है। आपको बता दें कि वीसी अंशुल सिंह की पहल पर भल्ला स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल का ग्राउंड बनाया जा रहा है जहां आईपीएल जैसे मुकाबलें हो पाएंगे। इसी साल से यहां रणजी के मुकाबले होने लग जाएंगे। वहीं इंडोर तीन ​क्रिकेट पिच भी बनाई जा रही है, जहां क्रिकेटर प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Share News