Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle Aska company Rajaji Tiger reserve forest rangers killed in car trial Chila warden Aloki

Chilla Range Accident Pravaig कार कंपनी के प्रबंधकों और ड्राइवर पर केस दर्ज, क्या थी हादसे की वजह


Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle Aska company Rajaji Tiger reserve forest rangers killed in car trial Chila warden Aloki

Chilla Range Accident

Chilla Range Accident चीला रेंज में SUV Pravaig Interceptor कार के ट्रायल के दौरान हुए हादसे के बाद वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दो कंपंनियों के प्रबंधकों और कार चला रहे चालक के खिलाफ पौडी गढवाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस हादसे में दो फोरेस्ट रेंजरों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चीला वार्डन आलोकी अभी भी लापता है, जिनकी तलाश शक्ति कैनाल में की जा रही है।

किनके खिलाफ हुआ है मुकदमा
पुलिस के अनुसार मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ किया गया है। इनमें दो अज्ञात हैं जबकि एक ज्ञात है। पहला नाम अस्का कंपनी के प्रबंधक और प्रतिनिधि का है जबकि दूसरा नाम कार चला रहे अश्विन बीजो निवासी पुणे का है। तीसरा नाम Pravaig कंपनी के प्रबंधक और प्रतिनिधि के खिलाफ है। Pravaig वही कंपनी ​है जिसने कार बनाई है। Chilla Range Accident

वहीं दुर्घटना के दौरान अश्विन बीजो ही कार चला रहा था और घायल भी हुआ था। अश्विन बीजो को एम्स ऋषिकेश में दाखिल किया गया था बाद में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

Read This also : Chilla Range Accident ये है वो कार, 4.9 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड, कौन है हादसे का जिम्मेदार, देखें वीडियो

क्या है हादसे का कारण
वन विभाग के गोहरी रेंजर राजेश जोशी की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर में बताया गया कि कार को ट्रायल के लिए कुलराज सिंह, अकुंश और अश्विन बीजो लाए थे और इन्हीं के सुपरविजन में ये ट्रायल किया जा रहा था। हादसे की वजह कार के तकनीकी खराबी और लापरवाही प्रतीत होती है।

इसी के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 क, 279 औश्र 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अपको बता दें कि कुलराज सिंह की हादसे में मौत हो गई है जबकि अंकुश निवासी पुणे महाराष्ट्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle Aska company Rajaji Tiger reserve forest rangers killed in car trial Chila warden Aloki
Chilla Range Accident SUV Pravaig Interceptor electric vehicle Aska company Rajaji Tiger reserve forest rangers killed in car trial Chila warden Aloki

आलोकी की नहीं लगा सुराग
वहीं चीला वार्डन आलोकी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आलोकी की खोजबीन के लिए शक्ति कैनाल का पानी रोका गया है। साथ ही एसडीआरएफ के कई गोताखोर लगातार खोजबीन में लगे हैं। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

Share News