Rantmani Dobhal
उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर में आग लगने के कारण 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक आग 4 बच्चों को अपनी लपेट में ले चुकी थी। Uttrakhand Fire Accident
हादसा देहरादून के विकास नगर में तयोनी पुल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंस नदी के पास सूरत राम जोशी का घर है जो शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी है। ये एक बहुमंजिला इमारत है जहां कई परिवार साथ रहते थे।Uttrakhand Fire Accident
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर अचानक इसमें आग लग गई और आग देखते ही देखते बहुत ज्यादा बढ़ गई और पूरे घर को आग ने अपने लपेटे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर में 4 बच्चे मौजूद थे जिन की आग में दम घुटने और जलने के कारण मौत हो गई। इन बच्चों की शिनाख्त सोनम, रिद्धि , मिस्टी और सेजल के तौर पर हुई है । वहीं कई लोगों के झुलसने की भी खबर है । हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है।
- Rafting in Rishikesh अब महिलाएं भी कराएंगी गंगा में राफ्टिंग, 14 महिला रॉफ्टिंग गाइड बनी, महिला सशक्तिकरण पर सरकार की पहल
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
- Spa Center in Rishikesh ऋषिकेश स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, क्या—क्या मिला, किन पर हुई कार्रवाई
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप