Uttrakhand Fire Accident आग लगने से 4 मासूम बच्चों की मौत, देहरादून में हुआ दर्दनाक हादसा


Rantmani Dobhal

उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर में आग लगने के कारण 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक आग 4 बच्चों को अपनी लपेट में ले चुकी थी। Uttrakhand Fire Accident

हादसा देहरादून के विकास नगर में तयोनी पुल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंस नदी के पास सूरत राम जोशी का घर है जो शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी है। ये एक बहुमंजिला इमारत है जहां कई परिवार साथ रहते थे।Uttrakhand Fire Accident

बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर अचानक इसमें आग लग गई और आग देखते ही देखते बहुत ज्यादा बढ़ गई और पूरे घर को आग ने अपने लपेटे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर में 4 बच्चे मौजूद थे जिन की आग में दम घुटने और जलने के कारण मौत हो गई। इन बच्चों की शिनाख्त सोनम, रिद्धि , मिस्टी और सेजल के तौर पर हुई है । वहीं कई लोगों के झुलसने की भी खबर है । हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है।

IMG 20230406 203229 copy 1280x719
Share News