Rantmani Dobhal
उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर में आग लगने के कारण 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक आग 4 बच्चों को अपनी लपेट में ले चुकी थी। Uttrakhand Fire Accident
हादसा देहरादून के विकास नगर में तयोनी पुल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंस नदी के पास सूरत राम जोशी का घर है जो शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी है। ये एक बहुमंजिला इमारत है जहां कई परिवार साथ रहते थे।Uttrakhand Fire Accident
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर अचानक इसमें आग लग गई और आग देखते ही देखते बहुत ज्यादा बढ़ गई और पूरे घर को आग ने अपने लपेटे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर में 4 बच्चे मौजूद थे जिन की आग में दम घुटने और जलने के कारण मौत हो गई। इन बच्चों की शिनाख्त सोनम, रिद्धि , मिस्टी और सेजल के तौर पर हुई है । वहीं कई लोगों के झुलसने की भी खबर है । हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है।
- प्रॉपर्टी कारोबारी के गुंडों पर मुकदमे के बाद ‘हरकत’ में सिस्टम, जो पीटा गया उस पर ही कर दिया मुकदमा, किस नेता का नाम आ रहा सामने, पढ़े
- Kanwar Yatra 2025 कांवड़िए ने गला काट आत्महत्या करने का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News त्यागी के गुंडों पर मुकदमा, पिता को पीटा, लड़कियों से अभद्रता, लगे गंभीर आरोप, पढ़े लिखे अमीरों की गलीछाप करतूत देखें वीडियो
- Haridwar Kanwar Yatra 2025 कांवड़ मेले में व्यवस्थाओं का डीएम मयूर दीक्षित ने देर रात किया निरीक्षण, शिव भक्तों से लिया जायजा
- Kanwar Yatra 2025 सीएम पुष्कर सिंह धामी का ग्रीन एण्ड क्लीन कांवड़ यात्रा का सपना हो रहा साकार
