कोरोना का कहर जारी, उत्तराखण्ड में कोरोना से 11 लोगों की मौत, पांच सौ से ज्यादा केस आए

कुणाल दरगन।
उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ रहेे हैं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई। जबकि रोजाना मरीज दम तोड़ रहे हैं। वहीं कोरोना से 528 मामले सामने आए। जबकि 173 मरीज ठीक हुए। वहीं उत्तराखण्ड में सीमावर्ती जनपदों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही है।
साथ ही राज्य में सरकार ने कोरोना संक्रमण की ताजा लहर को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा जांच कराए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा 192 केस देहरादून में आए है। इसके बाद हरिद्वार में भी कोरोना ने सौ का आंकड़ा पार किया है। हरिद्वार में दो शिक्षक एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है।
जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि कोरोना की ताजा बढते मामलों को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!