विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार जनपद में चुनाव के कोई जीत का जश्न मना रहा है तो कोई हार में भूमिका निभाने वालों पर पलटवार कर रहा है। पहला मामला प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और हरिद्वार ग्रामीण से हारे मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का है। जहां स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार शहर में पोस्टर वॉर की शुरुआत की और अपने पोस्टरों में से मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष होने के बावजूद साफ कर दिया, जिसे मदन कौशिक पर सीधा हमला माना गया। हालांकि फिलहाल मदन कौशिक और उनका खेमा चुप है। क्योंकि हार के बाद की पीडा होना लाजिमी है। वहीं ये मामला थमा नहीं था कि अब खानपुर विधानसभा में भाजपा नेता प्रणव सिंह और उन्हें हराने वाले पत्रकार उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है। दोनों एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं और इस बीच उमेश कुमार ने एक आडियो जारी किया जिसमें प्रवण सिंह उनसे कहते सुनाई दे रहे हैं कि क्यों उनके पीछे पड गए हो। वहीं प्रणव सिंह ने उमेश कुमार का एक फोटो फेसबुक पर शेयर किया जिसमें गिरफ्तार नजर आ रहे हैं और पुलिस वालों के साथ हैं। journalist mla umesh kumar and former mla of bjp pranav singh champion social media war on facebook
- Rishikesh Goa Beach सत्संग में हरिद्वार आया था परिवार, बेटा गंगा में डूब गया, साथी को बचाया
- आईपीएल शुरु होते ही सक्रिय हुए हरिद्वार के बुकी बंधु, आईपीएल बुकियों के सरदार है दोनों भाई
- Haridwar Water Light Show दुबई की तरह हरिद्वार में भी होगा वॉटर लाइट शो, मिलेगा रोजगार-बरसेगा पैसा
- SDIMT College Haridwar में जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन, छात्रों ने सीखे गुर
- Bhagat Singh Memories तस्वीरों में देखें शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़ी यादें