विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार के बड़े संत महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर महाराज पर रेप जैसे संगीन आरोप लगाने वाले कानपुर के कारोबारी परिवार की बेटी ही अब उनके खिलाफ खडी हो गई है। कारोबारी ने आरोप लगाया था कि दीक्षा देने के बहाने उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में कानपुर पुलिस ने महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन, कारोबारी ने जिस बेटी को बंधक बनाने का आरोप लगाया था, वो बेटी ही बुधवार को पत्रकारों के सामने आई और उसने अपने माता—पिता पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। यही नहीं उसे सीधे तौर पर अपने माता—पिता को जेल भिजवाने की बात भी कह दी। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
——————————
स्निग्धा अग्रवाल से बनी साध्वी चिदानंदमयी
साध्वी चिदानंदमयी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने संन्यास ले लिया था। स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को अपना गुरु माना था। इस संबंध में एक शपथ पत्र भी दिया गया था। जिसके बाद वो छह माह अपने घर पर ही रही और संन्यास लेने को लेकर उनके माता—पिता के बीच काफी विवाद भी हुआ। जब माता—पिता नहीं माने तो वो खुद मुझे हरिद्वार आश्रम में स्वामी प्रखर महाराज के पास छोड गए थे। लेकिन बाद में किन्हीं षड़यंत्रकारियों के साथ मिलकर अब वो मेरे जरिए मेरे गुरु स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को निशाना बना रहे हैं और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस शिकायत के मामले में एफआर लग चुकी है। लेकिन अब दोबारा से फिर से मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से संन्यास का रास्ता चुना है। अगर मेरे माता—पिता नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
- Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि