कलियर:-भारतीय किसान यूनियन उत्थान के जिला अध्य्क्ष बने, तसव्वर अली..
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:-
भारतीय किसान यूनियन उत्थान संस्थापक मोहम्मद आरिफ राजपूत ने एक पत्र जारी करते हुए किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए तसव्वर अली को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि तसव्वर अली काफी समय से किसान आंदोलन में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा और योग्यता को देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष तसव्वर अली को यूनियन का झंडा व पटका पहनाते हुए उन्हें जिला अध्य्क्ष रुड़की के पद पर नियुक्त करते हुए पत्र जारी कर दिया। वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष तसव्वर अली ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन उत्थान व किसानों ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वो खरा उतरेंगे और किसानो के हीत में मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा।