WhatsApp Image 2021 01 08 at 20.41.37

पांच साल बाद पकड़ा गया पत्नी का हत्यारा पति, भाई की भी कर चुका है हत्या


विकास कुमार।
हरिद्वार में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति को पुलिस ने पांच साल बाद गिरफ्तार किया है। पांच साल से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। यही नहीं आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है और ये किशोर अवस्था में अपने भाई को भी मौत के घाट उतार चुका है।
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई थी कि, जनपद हरिद्वार का एक ईनामी अपराधी विश्वजीत मलिक उर्फ राजू पुत्र दयाल मणि निवासी 03 नम्बर जेल कैम्प सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर, जो दिनांक 25-11-2015 को अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर 5000/- रूपये का का ईनाम घोषित है, वह उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कही पर छिपा हुआ है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 कुमायॅू यूनिट के निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्तव में एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड एवं जनपद हरिद्वार पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में शामिल कुमायॅू एसटीएफ यूनिट के आरक्षी किशोर कुमार एव आरक्षी महेन्द्र गिरी द्वारा विगत 10 दिनों से उपरोक्त फरार अभियुक्त की तलाश हेतु गोपनीय रूप से कार्य किया जा रहा था, पुख्ता सूचना मिलने पर कि, उपरोक्त फरार अभियुक्त कानपुर के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है, पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 08-01-2021 को उक्त फरार अपराधी को महेन्द्र नगर, ग्राम रसूलाबाद, थाना रसूलाबाद, कानपुर से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि, उसके अपनी पत्नी से पारिवारिक सम्बन्ध अच्छे नहीं थे, उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर उससे लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी, जिससे परेशान होकर उसने दिनांक 25-11-2015 को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। तब से वह पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के अलग-अलग स्थानों पर छिपता फिर रहा था।
उक्त के अतिरिक्त पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने यह भी बताया कि] वर्ष 1993-94 में जब वह 13-14 साल का था, उस समय उसके द्वारा अपने बड़े भाई गोपाल मलिक की हत्या की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सितारगंज, उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर बाल गृह हल्द्वानी में भेजा गया था, जहा से 6 महीने बाद वह छूट गया था।
नाम पता अभियुक्तः- विशवजीत मलिक उर्फ राजू पुत्र दयाल मणि, निवासी 03 नम्बर जेल कैम्प सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर।
आपराधिक इतिहासः- मु0अ0सं0 947/15 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर हरिद्वार।
गिरफ्तारी टीमः-
एस0टी0एफ0उत्तराखण्ड टीम-
1-उप निरीक्षक बृज भूषण गुरूरानी
2-आरक्षी किशोर कुमार
3-आरक्षी महेन्द्र गिरी
4-आरक्षी मनमोहन सिंह
5-आरक्षी गोबिन्द सिंह विष्ट।
थाना कोतवाली नगर हरिद्वार टीम-
1-उप निरीक्षक पवन डिमरी
2-आरक्षी दीपक गौड़
3-आरक्षी राजेश सिंह।

Share News