नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
रतनमणी डोभाल। नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
नैनीताल के हसीन मौसम और झीलों का आनंद लेने के लिए अब आपको जाम से नहीं जूझना पडेगा। नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट पर काम तेजी से अमल में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वही डीपीआर के लिए विभागों की ओर से टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद महज 45 मिनट में नैनीताल पहुंच जाएंगे।
क्या है नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट के अनुसार नैनीताल के रानीबाग से नैनीताल तक 11.45 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इसमें रानीबाग, ज्योलीकोट और हनुमानगढी में आवाजाही के लिए तीन स्टेशन भी बनाए जाने हैं। हालांकि ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में पीआईएल डाली थी, जिसके बाद मामला अटक गया था। लेकिन अब रास्ता साफ होने के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढेगी और पर्यटकों को भी जाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट को कार्यदायी संस्था एनएचआई कर रही है।

क्या बोली डीएम नैनीताल वंदना सिंह
डीएम वंदना सिंह ने सोमवार को अधिकारियों को रोप-वे निर्माण के दौरान आवा-जाही हेतु स्टेशन स्थापित भूमि हस्तान्तरण, टॉवर, विद्युत पोल हटाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए समयबद्व कार्य करना सुनिश्चित करें इसके अलावा स्टेशन में यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग की व्यवस्था का भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रस्तावित रोप-वे में आने वाली भूमि का भंति-भांति निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अध्यक्ष व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ रोप-वे के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गई।

- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
- Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
- Property in Haridwar सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे
- Housing Project in Haridwar 3 BHK Flats अब 2 BHK Flats के रेट में, कहां मिल रहे सस्ते Flats