Uttarakhand Government Scheme

Uttarakhand Government Scheme 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चे जाएंगे भारत भ्रमण पर, हर ब्लॉक से दो—दो छात्रों का होगा चयन


Uttarakhand Government Scheme

रतनमणी डोभाल। Uttarakhand Government Scheme
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों को भारत दर्शन कराने की योजना का ऐलान किया है। इसके तहत प्रदेश के हर ब्लॉक से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के दो—दो टॉपर छात्रों का चयन करके उन्हें भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम पर भेजा जाएगा। ये योजना सीएम पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रिय साबित हो सकती है। क्योंकि इसका सीधा असर बच्चों के भविष्य और प्रदेश में शिक्षा और योग्यता के स्तर में सुधार पर होगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी विकासखण्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर 2-2 छात्रों हेतु भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम संचालित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भारत-दर्शन कार्यक्रम से छात्रों में एक विशेष अनुभूति जागृत होगी, जिससे वे सब भारत की विभिन्नताओं, इतिहास, संस्कृति, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकेंगे। इसमें इन छात्रों में समूह में रहने की प्रवृत्ति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना प्रबल होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम चयनित मेधावी छात्रों के जीवन को नई दिशा देने के साथ ही उन्हें अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करेगा।

Uttarakhand Government Scheme
file photo
Share News