IAS Anshul Singh Haridwar Roorkee Development Authority Sports zone under flyover in Haridwar Haridwar-Delhi highway sports zone under flyover
IAS Anshul Singh
हरिद्वार में शंकराचार्य चौक पर हाईवे फ्लाईओवर के नीचे खेल गतिविधियों के लिए बनाए जा रहे बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, ओपन जिम, पार्क और पार्किंग का बुधवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी IAS Anshul Singh ने निरीक्षण किया। प्राधिकरण के इस अभिनव प्रयोग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सराहा और मंगलवार को देहरादून में आयोजित खेल महाकुम्भ में भी इसका जिक्र किया था।
गौरतलब है कि हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के वीसी IAS Anshul Singh ने फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का खेल गतिविधियों के तौर पर प्रयोग करने का खाका तैयार किया था। जिस पर तेजी से काम चल रहा है। हाईवे के नीचे फ्लाईओवर की इस जगह में प्राधिकरण बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम, पार्किंग व स्केटिंग ग्राउंड तैयार कर रहा है। इससे जहां एक ओर खेलों को बढावा मिलेगा और युवा प्रतिभाओं को अपने खेल को निखारने का मौका मिल पाएगा। वहीं दूसरी ओर शहर की सुंदरता में भी चार चांद लग जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार खेलों को बढावा देने के लिए काम कर रहे हैं और इसी को आगे बढाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच को हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण आगे बढा रहा है। इस मौके पर IAS Anshul Singh ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से खेल प्रतिभाओं के लिए फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का प्रयोग स्पोर्ट्स एक्टिविटी के तौर पर किया जाएगा। बैडमिंटन, बास्केटबॉल, स्केटिंग रिंग, ओपन जिम, पार्क और पार्किंग के लिए निर्माण कार्य तेजी से गतिमान है।
26 जनवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद है। सुरक्षा के पुख्ता इन्तज़ाम रहेंगे और कोर्ट में आने के लिए आंतरिक मार्ग रहेंगे। यहां लाइट की बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि रात में भी इसका प्रयोग हो सके और प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सके। इसी तरह भूपतवाला और रुड़की में भी फ्लाईओवर के नीचे खाली स्पेस का बेहतर प्रयोग करने के लिए काम किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान , वित्त नियंत्रक नीतू भंडारी आदि उपस्थित थे।