कलियर:-शौच के लिए बाहर गई किशोरी हुई गुम,कलियर थाने में प्राथमिकी दर्ज –
अतीक साबरी: –
पिरान कलियर:-
कलियर कस्बे के नई बस्ती से घर से 16 वर्षीय एक किशोरी के गुम हो जाने की सूचना परिजनों द्वारा कलियर थाने में दी गई है.बताया जा रहा है कि एक हफ्ता पूर्व किशोरी घर से बहार शौच के लिए गई थी.लेकिन तबसे अब तक वापस नहीं आई है!
काफी खोजबीन करने के बाद हार थक कर घर वालो ने कलियर थाने में अपनी किशोरी की गुमसुदगी दर्ज करा दी है. पिछले एक हफ्ते से गायब किशोरी कलियर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में अपनी माता पिता के साथ रहती थी…
रोज की तरह एक हफ्ता पूर्व भी किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी. लेकिन वह घर नहीं लौटी तो घर वालो द्वारा खोजबीन किया जाने लगा.जब उसका कोई पता नहीं चलने के बाद घर वालो ने किशोरी के गुमशुदगी की लिखित सूचना थाने में दी गई. वही कलियर थाना प्रभारी मनहोर सिंह भंडारी ने बताया की किशोरी की माता परवीन की सुचना पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश में पुलिस जुठ गई है, जल्द ही किशोरी को शकुशल बरामद कर लिया जाएगा!.