Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा

Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा


Haridwar News

रतनमणी डोभाल। Haridwar News
उत्तराखंड प्रहरी के पत्रकार जोगेंद्र सिंह मावी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं पत्रकार जोगेंद्र सिंह मावी ने खुद से साथ मारपीट का मामला डीजीपी ​अभिनव के सामने उठाया। पुलिस ने पत्रकार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है। वहीं पुलिस ने मामले में इस मामले में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


पत्रकार जोगेंद्र सिंह मावी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अखबार के दफ्तर से एक दिसंबर की रात करीब पौने नौ बजे घर जाने के लिए निकले। ऑफिस से निकलकर बाहर आए तो उन्होंने देखा कि ऑफिस के सामने कार में बैठे कुछ युवक शराब पी रहे थे। उन्होंने उन्हें ऑफिेस के सामने शराब पीने से इंकार किया। तो एक युवक कार से निकला और अपने को अधिकारी बताया और अपनी पत्नी को सचिवालय में अधिकारी बताकर अपने साले को किसी जिले का एसएसपी बताते हुए देख लेने की धमकी दी। आरोपी कृष्ण लाल ग्रोवर उर्फ अवि ग्रोवर पुत्र जुगल किशोर ग्रोवर निवासी सिविल लाइन रुड़की थाना सिविल लाइन ने उनके साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया।

Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा
Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा


उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए अपने ऑफिस में जाने का प्रयास किया, लेकिन उनके पीछे ही ऑफिस में ही घुस गया और अंदर भी मारपीट की, साथ ही मारते हुए खींचकर बाहर ले आया। उसके कुछ साथी बाहर ही खड़े थे, जिनमें से कनखल निवासी एक युवक ने भी मारपीट की। अब पूरे प्रकरण में जोगेंद्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर ने 20 घंटे से अधिक का समय लगाया, लेकिन दूसरे पक्ष को कोतवाली में बुलाकर पत्रकार के खिलाफ तहरीर लेकर नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया। Haridwar News


पीड़ित जोगेंद्र ने हरिद्वार सीसीआर टॉवर पहुंचे पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकार के साथ हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को मौखिक तौर पर पूरे प्रकरण में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर एसएसपी ने पत्रकार को पूरे प्रकरण को बताने को कहा है।

Share News