Property in Haridwar Illegal colonies in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील Haridwar Roorkee Development Authority (HRDA) Anshul Singh

Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, यहां बन रही थी अवैध कॉलोनी


Property in Haridwar Illegal colonies in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील Haridwar Roorkee Development Authority (HRDA) Anshul Singh

रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी को सील किया गया है। अवैध कॉलोनी सलेमपुर में करीब साढे दस बीघा क्षेत्र में विकसित की जा रही थी, जिसकी अनुमति हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण (HRDA) से नहीं ली गई थी। जिसके बाद (HRDA) ने कॉलोनी को सील कर दिया। इसी के साथ यहां इनवेस्ट करने वाले लोगों के लाखों रुपए फंस गए हैं। वहीं (HRDA) ने हरिद्वार में कई अवैध इमारतों और होटलों को सीज करने की कार्रवाई की है।

कहां कहां हुई है कार्रवाई
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के मुताबिक हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सलेमपुर महदूद में रामवीर आदि बना रहे थे। यहां लोगों को बेवकूफ बनाकर प्लाट बेचे जा रहे थे। जिसे सीज कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रानीगली भूपतवाला जिसमे बलजीत सिंह का उल्लेख है उस क्षेत्र में अनूप तिवारी, हैप्पी सिंह औऱ स्वामी पुरुषोत्तम का अवैध निर्माण जो रानी गली में है सील किया गया है। Property in Haridwar

Property in Haridwar Illegal colonies in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील Haridwar Roorkee Development Authority (HRDA) Anshul Singh
Property in Haridwar Illegal colonies in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील Haridwar Roorkee Development Authority (HRDA) Anshul Singh


वहीं दूसरी ओर श्रवण नाथ नगर में ललित अग्रवाल द्वारा किये गए अवैध निर्माण की पांचवी मंजिल को सील किया गया है। इसके अलावा शिवालिक नगर आवासीय कॉलोनी में रोजी मालिक ने बिना नक्शा पास कराए चार मंजिला होटल बना लिया था जिसे हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। Property in Haridwar

भगवानपुर में 12 अवैध कॉलोनियां सील
वहीं भगवानपुर में 12 अवैध कॉलोनियां सीज की गई है। पिछले एक सप्ताह में हरिद्वार की भगवानपुर तहसील में 12 अवैध कॉलोनी सील की गई है। हरिद्वार में अवैध कॉलोनी बडे पैमाने पर विकसित की जा रही है। जिसमें उपभोक्ताओं को सस्ते प्लाट का लालच देकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं। लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है।

Share News