फरमान खान।
हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये तालाब एक साल पहले निजी भूमि पर अवैध खनन के बाद बना है। वहीं इस मामले की जांच प्रशासन से शुरु कर दी है। एसडीएम लक्सर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बच्चों के परिजनों का दुख बांटा। three children including two brothers drowned in pond in Haridwar laksar

—————————————
दो ही बच्चे थे और दोनों डूब गए
पुलिस के मुताबिक गांव सुल्तानपुर निवासी तस्लीम के दो बेटे रिहान (15) व अनस (14) और जमशेद का बेटा रिहान (14) निवासी मोहल्ला ढाब दोपहर के समय नहाने के लिए तालाब पर गए थे। काफी देर के बाद ही जब वो वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरु की गई और तीनों के शव बरामद हुए। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बिना ही तीनों के सुपुर्द—ए—खाक कर दिया। वहीं बताया जा रहा है तस्लीम के दो ही बेटे थे। वहीं एसडीएम लक्सर संगीता कन्नोजिया ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक साल पहले तालाब बना था। हालांकि ये इलाका हरिद्वार तहसील का है। लेकिन वहां अवैध खनन जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। वहीं तालाब क्यों बना और पानी कहां से आ रहा है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद हरिद्वार तहसील को पूरा मामला भेज दिया जाएगा।

- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण
- Tanuj Walia सिस्टम की आंख में आंख डालकर पत्रकारिता करने वाला पत्रकार, तनुज की इन खबरों ने मचाया कोहराम
- Property in Haridwar हरिद्वार के इस इलाके में जमीन खरीदने के लिए मची मारामारी, जमकर हो रहा इनवेस्ट
- क्या बसपा विधायक शहजाद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोनिया शर्मा बनेंगी लोकसभा प्रभारी MLA Umesh Kumar
- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन