Property in Haridwar illegal property in Haridwar best property for sale in Haridwar housing project in Haridwar HRDA Haridwar Roorkee Development Authority

Property in Haridwar दो अवैध कॉलोनी सील, करोड़ों फंसे, एचआरडीए की अपील अवैध कॉलोनी में ना फंसे उपभोक्ता


Property in Haridwar illegal property in Haridwar best property for sale in Haridwar housing project in Haridwar HRDA Haridwar Roorkee Development Authority

Property in Haridwar

Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों के खिलाफ हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। प्राधिकरण ने हेत्तमपुर में दो बड़ी कॉलोनियों को सीज किया। पहली कॉलोनी ग्राम हेत्तमपुर में करीब 25 बीघा भूमि पर की गई। ये भूमि शिव कुमार और हरिचंद नाम के व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी।


वहीं दूसरी अवैध कॉलोनी केपी शर्मा नाम के ​प्रोपर्टी कारोबारी की थी जो करीब चार बीघा जमीन पर प्ला​टिंग की जा रही थी। दोनों कॉलोनियों में कई प्लॉट बिक चुके थे। वहीं प्राधिकरण ने साफ कर दिया कि दोनों कॉलोनियों में यदि काम जारी रहा तो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इससे पहले भी एचआरडीए ने कई अवैध कॉलोनियों को सीज किया गया है।

लोगों के करोड़ों फंसे Property in Haridwar
बताया जा रहा है कि दोनों कॉलोनियां सीज होने से उपभोक्तओं के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। हालांकि प्राधिकरण पहले ही लोगों को अवैध कॉलोनियों में निवेश करने के लिए मना करता रहा है और जागरुकता अभियान भी चलाया हुआ है। बावजूद इसके अवैध कॉलोनी में लोग निवेश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब इन कॉलोेनियों का जब तक नक्शा पास नहीं हो जाता तब तक लोगों के पैसे फंसे रहेंगे।

क्या होती है अवैध कॉलोनी Property in Haridwar
अवैध कॉलोनी प्राधिकरण या रेरा से नियमानुसार नक्शा या लेआउट पास नहीं कराते हैं। इसलिए इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है। ना तो यहां पार्क होते हैं और ना ही बिजली, पानी और सडक की सीवेज की आवश्यक सुविधाएं हो पाती है।

Property in Haridwar illegal property in Haridwar best property for sale in Haridwar housing project in Haridwar HRDA Haridwar Roorkee Development Authority
Property in Haridwar illegal property in Haridwar best property for sale in Haridwar housing project in Haridwar HRDA Haridwar Roorkee Development Authority

आखिर ये कॉलोनी बाद में सरकार के लिए फजीहत बन जाती है। जबकि ये सब काम बिल्डर को करने चाहिए। एचआरडीए ने भी एक बार फिर लोगोंं को अवैध कॉलोनियों में प्लॉट ना खरीदने और जानकारी कर ही निवेश करने की अपील की है।

Share News