bus accident in haridwar

हरिद्वार: श्यामपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 घायल, दो की हालत गंभीर, पुलिस ने रेस्क्यू किया

विकास कुमार।
श्यामपुर थाना क्षेत्र के पास तिरछापुल के पास यात्रियों से भरी बस पलट कर रोड से नीचे गिर गई। इसमें करीब 50 यात्री सवार थे जिसमें से 15 लोग घायल हो गए। इनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू किया और गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

श्यामपुर थाना प्रभारी ने बताया​ कि मुरादाबाद डिपो की बस बिजनौर से हरिद्वार आ रही थी और करीब आठ बजे साइड लेने के चक्कर में नीचे रोड से गिर गई। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी को सुरक्षित निकाला। घायलों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। दो यात्रियों को ज्यादा चोटें आई हैं जिनका इलाज जिला अस्पतला में चल रहा है। वहीं पुलिस की तत्परता से सभी यात्री हरिद्वार पुलिस के रेस्क्यू अभियान की सराहना कर रहे हैं।

Those who injured in the accident

1. मातम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 58 2.रंजीता कुमारी पत्नी दीपक निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष3. भागमती देवी पत्नी महात्तम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 54 वर्ष 4.दीपक पुत्र रणवीर सिंह निवासी मुरारी गांव बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष 5.जाहिद पुत्र खलील अहमद निवासी सरदार नगर मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष 6.बॉबी पुत्र नवादा मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News
error: Content is protected !!