पुलिस ने सट्टे की खाई बॉडी करते हुए एक दबोचा,आगे भी करवाई जारी, एसओ राठी

अतीक साबरी

कलियर पुलिस ने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलियर अब्दाल शाह रोड से एक खाईबाड़ को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से खाईबाड़ी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद कर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने प्रेसनोट जारी करते हुये बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार थाना क्षत्र में संगधित व सक्रिय अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसीलिए दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अब्दाल शाह कॉलोनी में असलम के मकान में किरायेदार रह रहा बैजनाथ पुत्र स्वर्गीय मुन्ना निवासी मलहान पुरवा थाना रामपुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी अब्दाल साहब कॉलोनी में सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके से आरोपी को गिरफ्तार उसके कब्जे से सट्टा पर्ची पेन,गट्टा व नगदी 970 रुपये की नगदी बरामद हुई है।मोके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 13 एक्ट जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।साथ कहा है कि पुलिस द्वारा आगे भी अभियान के तहत अपराधियो पर कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी कॉन्स्टेबल अलियास अली, सोनू कुमार आदि सामील रहे।

Share News
error: Content is protected !!