विकास कुमार/अतीक साबरी। Call Girl in Rudrapur
उत्तराखण्ड की उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर के सिविल लाईन युनेक्स सैलून मसाज सेन्टर की आड में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेटा का खुलासा करते हुए। तीन युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन युवतियों को आजाद कराया गया है। जिनकी मजबूरी का फायदा उठाकर सैलून की मालिक प्रीति उर्फ दीप्ति उनसे जिस्मफरोशी करा रही थी। कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रमुख बसंती आर्य की अगुवाई में की गई। Call Girl in Rudrapur Udham Singh Nagar Sex Racket
——————————————
अफशां, खुशी और रिया बदला हुआ नाम की दर्दनाक कहानी
रेड में 22 साल की अफशां बदला हुआ नाम ने बताया कि वो मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है और उसने एक युवक से मां बाप की मर्जी के बिना ही शादी कर ली थी। जिसके बाद मां—बाप ने उसे बेदखल कर दिया था बाद में उस युवक ने भी अफशां को छोड दिया।
अफशां बाद में काम की तलाश में रुद्रपुर आ गई। रुद्रपुर में उसकी मुलाकात रोहित छाबडा निवासी रुद्रपुर से मिली जिसने उसे स्पा सेंटर में नौकरी दिलवा दी जहां पहले उसे प्रीति दीदी ने सैलेरी देने की बात कही लेकिन बाद में सैलेरी नहीं दी और लोगों से सेक्स करने के लिए दबाव डाला। Call Girl in Rudrapur
———————————————
माता—पिता की मौत के बाद खुशी की मजबूरी का फायदा उठाया
वहीं 19 साल की खुशी बदला हुआ नाम ने बताया कि वो हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है। उसके माता पिता का देहांत हो गया और परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए वो नौकरी की तलाश की में पूजा नाम की युवती के कहने पर रुद्रपुर ले आई। जहां प्रीति ने उसे नौकरी पर रख लिया लेकिन पैसे देने से मना कर दिया और जबरन जिस्मफरोशी कराई। Call Girl in Rudrapur

—————————————
रिया नेपाल से पहुंची रुद्रपुर Call Girl in Rudrapur sex racket 3 girls
20 साल की रिया बदला हुआ नाम मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। पहले वो कैंटीन में काम करती थी और अच्छी नौकरी की तलाश में उसे किसी ने प्रीति से मिलवाया। प्रीति ने रिया के साथ भी वो ही किया और काम कराया और पैसे नहीं दिया और ग्राहकों से सेक्स करने पर मजबूर किया। रिया बहुत गरीब परिवार से है और उसके पिता मजदूरी करते हैं।
————————————————
ये चारों हुए हैं गिरफ्तार
1— प्रीति उर्फ दीप्ति निवासी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर हाल निवासी आवास विकास निकट शिव शक्ति मन्दिर उम्र 36 वर्ष
2—पूजा उर्फ निशा निवासी फरीदाबाद हरियाणा उम्र 25
3— सोनिया उर्फ दुबे निवासी ईस्ट दिल्ली उम्र 27
4—रोहित छाबडा पुत्र ओमप्रकाश छाबडा नि० इन्द्रा कालौनी गली नं0 03 रुद्रपुर
5—आकाश पुत्र प्रभु दयाल नि0 ग्राम सुखदास पुर नवदिया पिपरिया संतोष पीलीभीत उ० प्र० फरार
ये भी पढें ओवैसी की पार्टी से जीते दोनों पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल, ओवैसी वाले कर रहे थे जश्न की तैयारी
उत्तराखण्ड: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा, विदेशी लडकी गिरफ्तार, कई लडकियों की तलाश
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें