Kumbh Mela Haridwar 2021

अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, हंगामा

विकास कुमार।
अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी कुंभ को पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि अपर मेलाधिकारी कुंभ हरवीर सिंह को संतों ने बुरी तरह पीट दिया। उनके साथ एक सिपाही को भी पीटा गया। सिपाही को मिर्गी का दौरा पडने से वो बेहोशी हो गया। यही नहीं मेलाधिकारी की आंख में भी चोट आई है। उधर, घटना के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालात को सामान्य करने की कोशिश की। लेकिन संतों बना हुआ है।
गौरतलब है कि बैरागी संत अव्यवस्थाओं से नाराज चल रहे थे और व्यवस्था करने के लिए ही अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह मौके पर पहुंचे थे जहां गुस्साएं संतों ने हरवीर सिंह पर हल्ला बोल दिया। खबर लिखे जाने तक हरवीर सिंह अखाडे में ही बैठे थे। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि वो मौके पर हैं और घटना के बारे में जानकारी लगाई जा रही है।

Share News

One thought on “अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, हंगामा

  1. संत रुपी गुंडों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बड़ी अफसोस जनक बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *