Bollywood Actress from Uttarakhand देवभूमि उत्तराखण्ड के कई कलाकार मुंबई में अपनी पहचान बना चुके हैं लेकिन ताजा नाम कुमाउं से ताल्लुक रखने वाली बहुत ही होनहार एक्ट्रेस का है, जिन्होंने नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से निकलकर मुंबई में अपना नाम कमाया और अब करोड़ों की मालकिन हैं। हालांकि उनके पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर थे लेकिन आज उन्हें अपने पिता के संघर्ष और उनकी शिक्षा पर बहुत गर्व है। हालांकि उनका नाम एक और बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी जुड़ा लेकिन उन्होंने नवाज को पुराने रिश्ते पर दो टूक सुना दी थी।
Bollywood Actress from Uttarakhand

हल्द्वानी से मुंबई वाया दिल्ली का सफर
हम बात कर रहे हैं सुनीता चंद राजवर की। सुनीता राजवर का जन्म बरेली में हुआ था लेकिन पेशे से ट्रक चालक पिता परिवार के साथ हल्द्वानी लौट आए और यहां सुनीता राजवर की तालीम यहां के बहुत ही प्रसिद्ध स्कूल निर्मला कांटवेंट स्कूल में हुई। बाद में उन्होंने कुमाउं विश्वविद्यालय से ग्रेजूएशन पूरी की और वहां से दिल्ली पहुंच गई। जहां उन्होंने 1997 में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। यहां से निकलने के बाद वो सीधे मुंबई पहुंची और कई फिल्मों में काम किया। लेकिन हाल ही में आई गुल्लक और पंचायत वेबसीरीज में उनके काम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। उन्होंने स्त्री सहित कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है।
गुल्लक में बिट्टू की मम्मी और पंचायत में क्रांति देवी बनी सुनीता
सुनीता चंद राजवर ने यू तो कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम करने के साथ—साथ थियेटर को भी जारी रखा। लेकिन इस बीच बिट्टू की मम्मी का गुल्लक वाला किरदार बहुत ही यादगार बन गया। जबकि इससे भी ज्यादा लोकप्रियता उन्हें पंचायत की क्रांति देवी बनकर मिली। दोनों ही वेबसीरीज में उनका किरदार और अभिनय दमदार था। वहीं दूसरी ओर हाल ही में सुपरहिट फिल्म स्त्री में भी उन्होंने काम किया है। आज वो करोड़ों रुपए की मालिक है। Bollywood Actress from Uttarakhand

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ जुड़ा नाम
वहीं सुनीता राजवर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोनों एनएसडी से पासआउट हैं। हालांकि दोनों के बीच रिश्ता भी रहा लेकिन लंबा नहीं चल पाया और बाद में दोनों अलग हो गए। हाल ही में जब नवाज ने अपनी बायोग्राफी लांच की तो उन्होंने सुनीता से के साथ अपने संबंधों का जिक्र किया। इस पर सुनीता बिफर गई और नवाज को दो टूक खरी खरी सुना दी। सुनीता ने कहा कि अपनी बुक में मेरे बारे में बिना पूछे लिखकर उनकी छवि धूमिल की गई है। हालांकि बाद में नवाज ने अपनी बुक को वापस ले लिया था।
- नंदा यादव की थ्रिलर ड्रामा हॉक्स में नजर आए यशपाल शर्मा और आशीष विद्यार्थी
- योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, वीडियो आया सामने, उत्तराखण्ड के इस एक्टर ने निभाया योगी का रोल
- अनिल कपूर पहुंचे हरिद्वार, फिल्म की शूटिंग पर क्या बोले, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
- आंखों की गुस्ताखियां: जो फिल्म में असलम भाई के साथ हुआ था वो ही आरुषि निशंक के साथ हो गया
- Haridwar News बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान किया, कई क्राइम सीरियलों में किया है काम