Rafting In Rishikesh ऋषिकेश में होली पर राफ्टिंग को लेकर बड़ा फैसला, क्या लिया गया निर्णय

Rafting In Rishikesh ऋषिकेश में होली पर राफ्टिंग को लेकर बड़ा फैसला, क्या लिया गया निर्णय
शेयर करें !

Rafting In Rishikesh होली पर ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के शौकीन पर्यटकों को इस बार भी मायूसी हाथ लगेगी। प्रशासन के कहने पर राफ्टिंग एसोसिएशन ने इस साल भी होली वाले दिन राफ्टिंग ना कराने का फैसला किया है। होली पर बड़ी संख्या में दिल्ली, एनसीआर से पर्यटक ऋषिकेश राफ्टिंग करने के लिए आते हैं। लेकिन पिछले ​तीन सालों से होली के दिन राफ्टिंग नहीं कराई जा रही है। इस साल राफ्टिंग किए जाने के लए राफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से आग्रह किया गया था लेकिन प्रशासन ने इस बार भी मना कर दिया। Rafting In Rishikesh

क्या है राफ्टिंग ना कराए जाने का कारण
राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि प्रशासन का तर्क है कि होली के दिन राफ्टिंग करने से पर्यटकों के साथ हादसे की संभावना बढ़ जाती है। पर्यटक शराब आदि के नशे में राफ्टिंग करते हैं जिससे हादसे होते है। हादसे रोकने े लिए होली के दिन राफ्टिंग ना कराने के लिए बोला गया है। हालांकि पहले राफ्टिंग होती थी लेकिन पिछले तीन सालों से होली के अवसर पर राफ्टिंग नहीं हो रही है।

Rafting In Rishikesh ऋषिकेश में होली पर राफ्टिंग को लेकर बड़ा फैसला, क्या लिया गया निर्णय
Rafting In Rishikesh ऋषिकेश में होली पर राफ्टिंग को लेकर बड़ा फैसला, क्या लिया गया निर्णय

Rafting In Rishikesh

बड़ी संख्या में ऋषिकेश आते हैं पर्यटक
राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश में बड़ी संख्या में देश और दुनिया से पर्यटक आते हैं। यहां शिवपुरी से लेकर ब्रह्मपुरी तक राफ्टिंग होती है। पानी का तेज बहाव होने के कारण यहां पर्यटकों को राफ्टिंग में आनंद आता है। होली के दिन राफ्टिंग ना होने से राफ्टिंग कराने वाली एजेंसियों को खासा नुकसान हो रहा है।