Drug Sample Fail List डॉक्टरों की लिखी जिन दवाओं को आप विश्वास के साथ खा रहे हैं, उनमें से कई दवाएं ऐसी हैं जो क्वालिटी चैक में खरी नहीं उतर सकी है। गुणवत्ता जांच में फेल होने के बाद भारत सरकार के Central Drugs Standard Control Organization ड्रग विभाग ने ऐसी 59 दवाईयों की सूची जारी की। Drug Sample Fail List
इनमें शूगर, बीपी, पेट संक्रमण, बुखार, कैश्यिम डी थ्री, विटीमिन सी सहित कई एंटी बॉयोटिक दवाएं शामिल हैं। विभाग द्वारा इन दवाओं को बनाने वाली कंपनियों की जानकारी भी साझा की है। इनमें हरिद्वार की भी नामी कंपिनियों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इस पूरी सूची को आप ध्यान से पढें और सही दवा का चुनाव कर अपना बचाव खुद ही कर लें।
Drug Sample Fail List
कौन कौन सी दवा हुई है फेल
जो दवा फेल हुई हैं उनमें Paziva -40, Pantomed -40, Cefixime Oral
Suspension IP (Dry Syrup),Moxymed CV , Frusemide Injection IP 20
mg, Amoxicillin And Potassium Clavulanate Tablets IP (Clavam 625), . Calcium And
Vitamin D3 Tablets IP Shelcal 500 (Shelcal, Metformin Hydrochloride Sustained-release Tablets IP (Glycimet-SR-500)जैसी दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं के बारे में पूरी जानकारी आप नीचे दी गई सूची में पढ़ सकते हैं।