Ropeway in Haridwar chandi devi ropeway from Harki Pauri project will start by uttarakhand metro rail corporation Maa Mansa devi temple ropeway

Ropeway in Haridwar पॉड कार का विरोध अब हरिद्वार में बनेगा रोप—वे, बढ़ेगा पर्यटन, बरसेगा पैसा


रतनमणी डोभाल। Ropeway in Haridwar
हरिद्वार में पॉड कार परियोजना का विरोध हो रहा है। लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। हरिद्वार में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त रोप—वे सिस्टम बनाने की तैयारी चल रही है। उत्तराखण्ड सरकार ने अपनी सहमति भी दे दी है और जमीन चिन्हिकरण का काम भी हो गया है। जल्द ही जमीन स्थानांतरण के बाद करोडों रुपए के प्रोजेक्ट पर काम शुरु कर दिया जाएगा। इससे हरिद्वार में पर्यटन को बढावा मिलेगा जबकि स्थानीय लोगों को भी बडे पैमाने पर रोजगार मिलेगा। Ropeway in Haridwar

हरकी पैडी से मां चंडी देवी मंदिर रोपवे परियोजना Ropeway in Haridwar
उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कोरपोरेशन के अधिकारियों की मानें तो चंडी देवी मंदिर परियोजना की डीपीआर तैयार है। इसके तहत हरकी पैडी के पास दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग से रोप—वे उठते हुए सीधे चंदी देवी मंदिर तक जाएगा। गंगा नदी के उपर से ये रोप—वे जाएगा। अभी तक चंडी देवी मंदिर रोपवे के जरिए पहुंचने के लिए श्यामपुर रोड पर रोपवे हैं। लेकिन अब नया रोपवे दीन दयान उपाध्याय पार्किंग के पास बनाया जाएगा। Ropeway in Haridwar

chandi devi tmeple

सिंचाई विभाग से मांगी है जमीन Ropeway in Haridwar
उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कोरपोरेशन के अफसरों की मानें तो सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरु कर दिया गया है। वहीं जमीन स्थानांतरण के लिए सिंचाई विभाग से बोला गया है। जमीन मिलते ही इसका टेंडर प्रोसेस जारी कर दिया जाएगा। दीन दयान उपाध्याय पार्किंग के पास बने शौचालय के निकट पडी जमीन पर रोपवे का बेस तैयार किया जाएगा। Ropeway in Haridwar

चंडी देवी मंदिर पहुंचना होगा आसान, बढेगा पर्यटन
वहीं मंसा देवी मंदिर के मुकाबले अब तक चंडी देवी मंदिर तक पहुंचना थोडा कठिन था क्योंकि एप्रोच मुश्किल थी। लेकिन नया रोपवे बनने के बाद चंडी देवी मंदिर में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या बढ जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय लोगों को फायदा होगा।

Ropeway in Haridwar chandi devi ropeway from Harki Pauri project will start by uttarakhand metro rail corporation Maa Mansa devi temple ropeway
Ropeway in Haridwar chandi devi ropeway from Harki Pauri project will start by uttarakhand metro rail corporation Maa Mansa devi temple ropeway
Share News