रतनमणी डोभाल। Pod Car in Haridwar
हरिद्वार में देश की पहली पॉड कार योजना के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर करीब 1400 करोड रुपए का है। टेंडर में देश और विदेश की कंपनियां भाग ले सकती हैं। इसकी सिक्योरिटी मनी करीब 13 करोड रखी गई है। जबकि टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 17 मई है। पॉड कार का काम डेढ साल के भीतर पूरा करना है।
लिहाजा माना जा रहा है कि हरकी पैडी कॉरीडोर से पहले पॉड कार प्रोजेक्ट हरिद्वार में आ जाएगा। लेकिन सबसे बडा सवाल ये है कि हरिद्वार के किन इलाकों को पॉड कार का सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है और कौन से इलाके हैं जहां प्रोपर्टी के दाम आसमान छुएंगे। और किन इलाकों में जमीन अधिग्रहण होगा। ये जानने के लिए खबर को अंत तक पढें। Pod Car in Haridwar

चार कोरीडोर, 21 स्टेशन होंगे Pod Car in Haridwar
पॉड कार परियोजना में चार कोरीडोर होंगे। इनमें सबसे बडा कारीडोर सीतापुर से भारतमाता मंदिर तक होगा। दूसरा कारीडोर चंद्रोचार्य चौक से कनखल दक्ष मंदिर तक होगा। तीसरा डीएवी स्कूल से महादेवपुरम तक होगा जबकि चौथा कोरीडोर बाल्मिकी चौक से ललतारौ पुल तक होगा।
इन सभी चार कारीडोर में 21 स्टेशन होंगे जिनके नाम निम्नलिखित होंगे।
सीतापुर स्टेशन, ज्वालापुर स्टेशन, आर्य नगर स्टेशन, राम नगर स्टेशन, सिटी अस्पताल स्टेशन, ऋषिकुल स्टेशन, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, वाल्मिकी चौक स्टेशन, मंसा देवी रोपवे गेट स्टेशन, हरकी पैडी स्टेशन, खडखडी स्टेशन, मोतीचूर स्टेशन, शांतिकुंज स्टेशन, भारत माता मंदिर सटेशन, कनखल चौक स्टेशन, कनखल स्टेशन, गणेशपुरम स्टेशन, दक्ष मंदिर स्टेशन, ललतारौ ब्रिज स्टेशन, जगजीतपुर स्टेशन, डीएवी स्टेशन।

किन-किन इलाकों में होगा सबसे ज्यादा फायदा Pod Car in Haridwar
पॉड कार योजना का सबसे ज्यादा फायदा कनखल और मध्य हरिद्वार को होगा। मध्य हरिद्वार में चंद्रयाचार्य चौक पर स्टेशन बनना है जो यहां से दूसरे कारीडोर से होता हुए कनखल पहुंचेगा। चूंकि अभी मध्य हरिद्वार से कनखल जाने के लिए सीधा सुलभ माध्यम नहीं है। ऐसे में पॉड कार से लोगों को फायदा होगा और यहां लोगों की आवाजाही बढेंगी और इसका सीधा असर यहां के व्यापार पर पडेगा।
इसलिए कनखल और मध्य हरिद्वार में जमीनों की कीमतों में आग लगी हुई है पॉड कार के आने के बाद यहां जमीनें और ज्यादा महंगी हो जाएगी। दूसरा फायदा हरकी पैडी और उतरी हरिद्वार को हेागा। जबकि ज्वालापुर के लोगों के लिए हरिद्वार पहुंचना आसान हो जाएगा। कुल मिलाकर हरिद्वार शहर में योजना नई आर्थिक तरक्की लेकर आने वाली है।

कहां-कहां होगा जमीन अधिग्रहण Pod Car in Haridwar
ज्वालापुर के सीतापुर में संत रविदास घाट के पास 1351 स्कावयर मीटर सरकारी भूमि का अधिग्रहण होगा। ज्वालापुर में आदिल स्टील और भारत एंटरप्राइजेज के दोनों ओर 6.7 और 6.7 स्कावयर मीटर प्राइवेट लैंड का अधिग्रहण होगा। सिटी अस्पताल में 50.6 स्कावयर मीटर सरकारी भूमि जो एलआईसी दफ्तर की होगी का अधिग्रहण होगा।
इसी जगह 70.2 स्कावयर मीटर भूमि जो सरकारी ही है जहां पुलिस पिकेट हैं वो भूमि भी अधिग्रहित होगी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पार्किंग से 6.8 स्कावयर मीटर लैंड ली जाएगी। मंसा देवी रोपवे गेट से 137.3 स्कावयर मीटर निजी भूमि ली जाएगी, जो एक इमारत हैं। हरकी पैडी खाली पडी 12.5 और 35.7 स्कावयर मीटर मीटर भूमि का अधिग्रहण होगा।
खडखडी में विजय टेटराम निवासी के पास 6.7 स्कावयर मीटर मीटर लैंड और मोतीचूर में 182.1 स्कावयर मीटर निजी लैंड का अधिग्रहण होगा। कनखल चौक पर निर्मल आश्रम की 2.0 स्कावयर मीटर मीटर लैंड और गणेशपुरम में 324.8 स्कावयर मीटर मीटर निजी भूमि का अधिग्रहण होगा। जबकि डीएवी स्कूल के पास 4.8 कृषि भूमि और 148.4 निजी भूमि का अधिग्रहण होगा। ललतारौ पुल के पास 2288 स्कावयर मीटर मीटर सरकारी भूमि का अधिग्रहण होगा। Pod Car in Haridwar

- Property in Haridwar बाहरी लोग खरीद पाएंगे प्रोपर्टी, लगी रोक फिलहाल टली, अब ये हो रही तैयारी
- Property in Haridwar बाहरी लोगों का जमीन खरीदना हुआ मुश्किल, करना होगा ये काम, प्रोपर्टी होगी सस्ती
- जमीन खरीदने से पहले क्या सावधानी बरतें, क्या कागज चैक करें वरना गवां दोगे पैसा, ,देखें वीडियो
- BHEL Stadium Haridwar में बाहरी लोगों की नो एंट्री, पार्कों में भी रोक, भेल का तुगलकी फरमान
- Pod Car in Haridwar क्या बदल जाएगा पॉड कार का रुट, नया टेंडर जारी, पढें क्या है अपडेट