रतनमणी डोभाल। Pod Car in Haridwar
ज्वालापुर से हरिद्वार पॉड कार परियोजना अब बीएचईएल से होती हुई शिवालिक नगर वाया सिडकुल होते हुए रोशनाबाद भी जाएगी। जिलाधिकारी हरिद्वार ने मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों के साथ मिलकर सिडकुलण्शिवालिक नगर मार्ग को भी जोडने की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने ज्वालापुर से हरिद्वार तक पॉड कार योजना पर स्थानीय लोगों से भी वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनी। वहीं शिवालिक नगर और रोशनाबाद पॉड कार पहुंची तो यहां की जमीनों में भी तेजी आएगी और जो अब तक कारोबार मंदा था वो जमीन कारोबार चमक उठेगा।
कितनी हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण Pod Car in Haridwar
जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने बताया कि ज्वालापुर के सीतापुर से रानीपुर मोड होते हुए हरकी पैडी ओर फिर भारत माता मंदिर और चंद्राचार्य चौक से कनखल होते हुए डीएवी कॉलेज तक की पॉड कार परियोजना में कुछ 3ण्456 हेक्टयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें सरकारी और निजी भूमि दोनों हैं। जबकि पॉड कार का डिपो ऋषिकुल में बनाया जाएगा। वहीं सिडकुलए रोशनाबादए शिवालिक नगर और बीएचईएल में भी प्रस्ताव के बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
टेंडर हो चुका है जारी 1600 करोड होंगे खर्चए लोगों का विरोध Pod Car in Haridwar
गौरतलब है कि पॉड कार परियोजना के लिए टेंडर जारी हो चुका है। योजना पर काम शुरु होने से खत्म होने तक डेढ साल का समय लगेगा। ये परिेयोजना पीपीपी मोड में पूरी की जाएगी। यानी जो पैसा खर्च करेगा वो ही किराया भी वसूलेगा। वहीं व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने परियोजना पर अपना विरोध भी जताया है। साथ ही प्रशासन से सवाल किए हैं कि पॉड कार के लिए पिलर को कैसे बनाया जाएगा, खासतौर पर पोस्ट आफिस से भीमगोडा तक जहां जगह नहीं है।

- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी