Property in Haridwar अवैध कॉलोनी सील, यहां की जा रही थी विकसित, Housing project in Haridwar

Property in Haridwar अवैध HRDA ने कॉलोनी सील, यहां की जा रही थी विकसित


Property in Haridwar अवैध कॉलोनी सील Housing project in Haridwar Haridwar Roorkee Development Authority action against illegal colonies in Haridwar

Property in Haridwar

हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने श्यामपुर में अवैध कॉलोनी को सील किया। इससे पहले पूर्व में भी कई अवैध कॉलोनियों को सील किया जा चुका है। Property in Haridwar

वहीं प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि सील के बाद ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया गया तो मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राधिकरण ने आम लोगों से अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील की है। Property in Haridwar


प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि वीसी आईएएस श्री अंशुल सिंह जी के ​दिशा निर्देशों के अनुसार अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई ​की जा रही है। इसी क्रम में श्यामपुर में आलिया रिसोर्ट के पास अतर सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था,

प्राधिकरण ने विकास कार्य रोकने का नोटिस जारी किया था परंतु विकास कार्य नही रोका गया जिसके उपरांत प्राधिकरण टीम ने अनाधिकृत कॉलोनी को सील कर दिया। सील के दौरान किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य ना करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Property in Haridwar अवैध कॉलोनी सील, यहां की जा रही थी विकसित, Housing project in Haridwar
Property in Haridwar अवैध कॉलोनी सील, यहां की जा रही थी विकसित, Housing project in Haridwar
Share News