gdgdkgkd

उधम सिंह नगर पुलिस ने की जल्दबाज़ी, रुड़की लूट पर यूटर्न, अब क्या कहा


K.D.

विभिन्न राज्यों में एटीएम लूट करने वाला शातिर नाजिम गैंग जहां पुलिस को गच्चा देता रहा। वहीं इस शातिर गिरोह को गिरफ्तार करने में उधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस कामयाब हो गई। पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से एमटीएम लूटने के सामान भी बरामद किए गए हैं। हालांकि पहले उधम सिंह नगर पुलिस ने यह भी दावा किया था कि हरिद्वार के रुड़की में हुई एटीएम लूट को भी नाजिम गैंग ने ही अंजाम दिया था लेकिन बाद में पुलिस ने सुधार किया और बताया कि इस गैंग ने हरिद्वार में वारदात को अंजाम नहीं दिया था।

क्या था पूरा मामला
काशीपुर में 19 दिसम्बर को एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद समस्त बार्डर -प्रतापपुर , सूर्या , पैगा , लोहिया पुल तथा स्वार बार्डर को नाकाबंदी कराकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी तथा कन्टोल रूम काशीपुर पहंुच कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सभी कैमरों को चैक किया गया
जिसमेें कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद स्कार्पियों बिना नम्बर की से चामुण्डा काम्पलेक्स स्थित एसबीआई ए0टी0एम0 में आये और कुछ संदिग्ध व्यक्तिों के द्वारा सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर एटीएम का शटर तोड़कर उसके अन्दर घुसकर स्कार्पियों गाड़ी की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़ कर स्कार्पियों गाड़ी में रखकर जाते दिखाई दिये । तथा उक्त स्कार्पियों सूर्या चौकी को पार करते हुये दिखाई दी ।
पुलिस कार्यवाही:
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार तत्काल घटना के अनावरण हेतु चार पुलिस टीमों जिसमें सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन , सर्विलास टीम, थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मंें अन्य दो पुलिस टीमों का गठन कर अलग- अलग राज्यों में पतारसी एंव सुरागरसी हेतु रवाना किया गया तथा टैक्नीकल पुलिस टीम को घटना स्थल के आस-पास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सर्विलास टीम को अन्य राज्यांें में एटीएम चोरी की घटनाओं को गहनता से विशलेषण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल पर सफेद स्कार्पियों कार जो मुरादाबाद की तरफ को जाती दिखाई दी ।
उक्त गाड़ी आगे-आगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीछा करने पर जनपद बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम कैराना के बाद यमुना नदी के पुल से पार होकर ग्राम बोंडा गांव तीतरवाड़ा, बुच्चा खेड़ी होते हुये नगला की ओर दिखाई दी उक्त वाहन के सम्बन्ध में मुखविर मामूर किये गये तो जानकारी प्राप्त हुयी कि इसी प्रकार की घटना उक्त स्कार्पियों से बदमाशों के द्वारा राजस्थान , मथुरा , दिल्ली, हरियाणा तथा रूढ़की हरिद्वार में भी की गयी है तथा उपरोक्त बदमाशों को कई राज्यों की पुलिस भी तलाश कर रही है तथा अन्य राज्यों में एटीएम मशीन चोरी की घटनाओं का गहनता से विश्लेषण करने पर सभी घटनाओं को एक ही गिरोह के द्वारा उक्त गाड़ी में अलग-अलग नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते हुये गिरोह के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया अब तक दिसम्बर माह में मात्र 10 दिवस के अन्तराल में उक्त गिरोह के द्वारा पंाच राज्यों में विभिन्न स्थानों में एटीएम उखाड़ कर चोरी की गयी । कैराना क्षेत्र जिला शामली उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में उक्त गाड़ी की अन्तिम फुटेज प्राप्त हुयी थी मुखविर मामूर किये गये तो मुखविरों के द्वारा उक्त गाड़ी का असली नम्बर एच-60-डी-6950 प्राप्त हुआ गाड़ी के मूल मालिक एंव मुखविरों के

माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त वाहन से घटना कारित करने वाले गैंग के सदस्यों का सहारनुपर क्षेंत्र थाना गंगोह के होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली जिस सम्बन्ध में पुलिस टीमों के द्वारा पतारसी-सुरागरसी की गयी तथा 06 अभियुक्त गणों का उक्त घटना में संलिप्ता होना पाया गया । सुरागरसी-पतारसी के दौरान पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों के घरों पर सुरागरसी-पतारसी की गयी तो जानकारी हुयी कि दिनंाक 24.12.2023 को अभियुक्त गण पुनः मुरादाबाद, उत्तराखण्ड की तरफ घटना करने आये है जिस सूचना पर काशीपुर क्षेत्र में पुलिस टीमें गिरफतारी हेतु अलग-अलग स्थानों पर नियुक्त की गयी आज उक्त गैंग के द्वारा काशीपुर क्षेत्र से पुनः एक व्यक्ति से लूट की घटना कारिनत की गयी जिसकों पुलिस टीम के द्वारा काशीपुर कुण्डा क्षेत्र से गिरफतार किया गया ।

अपराध करने का तरीका: अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है घटना से पूर्व व घटना के बाद अपने मूल निवास स्थान को छोड़कर किसी निर्जन स्थान यमुन नदी के किनारे भेष बदल कर मजदूरों के भेष में रहते हैै व जहॉ पर सीसीटीवी कैमरे आदि नही होते है उस स्थान को चुन कर वही से अपराध करने की योजना बना कर अलग-अलग राज्यों में जाकर घटना को अंजाम देते है व घटना कारित करने के बाद निर्धारित मार्ग से न आकर लम्बे रास्ते से मार्ग बदल ग्रामीण रास्तों से वापस आते है।
उक्त गैंग बनाकर घटना करने से पहले व बाद में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते है अभियुक्त गणों के द्वारा पूरे भारत वर्ष के अलग- अलग राज्यों में जाकर सुनसान जगह / बिना गार्ड वाले एटीएमों की रैकी की जाती है तथा एटीएम में घुसकर सीसीटीवी कैमरों में काला स्प्रे का प्रयोग कर कैमरों को धूंधला कर दिया जाता हैै और सब्बल व छैनी की सहायता एटीएम के पीछे चोट मारकर जगह बनाते है तथा उसके बाद एटीएम मशीन को रस्से व पटटे की सहायता से गाड़ी में फॅसा कर लोहे के हुकों को रस्सी से बंाधकर गाड़ी की सहायता झटका मार उखाड़ते है और उसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी में रखकर साथ ले जाते हैै सुनसान स्थान देखकर छैनी और हथोडी की मदद से एटीएम को काटकर उसमें रखा रूपया निकाल लेते है और स्कार्पियों गाड़ी से राजस्थान , मथुरा , दिल्ली तथा हरियाणा में घटना की है और यह लोग घटना करने के बाद अपने- अपने घरों पर नहीं रहते थे तथा मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के कारण यह लोग खुले आम घुमतें रहते है तथा किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी तथा घटना करने के उपरान्त यह लोग पुलिस को भ्ंा्रमित करने के लिये सफेद स्कार्पियों में अलग-अलग नम्बर प्लेट लगाकर घटना करते थे।
घटना का खुलासा – आज दिनांक 26.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों के द्वारा बदमाश जो गैंग के रूप में इस प्रकार की घटना का अंजाम दे रहे थे तथा अपने ठिकानों पर नहीं रहते है बिना मोबाइल का प्रयोग कर
घटना का अंजाम देते है को गिरफतार करने हेतु पुलिस टीमें। गठित की गयी
थी कि दिन में एक व्यक्ति से उक्त गाड़ी नम्बर एच-08-एस-में सवार अभियुक्त गणों के द्वारा लूट करने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा कर उसमें सवार तीन अभियुक्त गणों को गिरफतार किया गया है जिनसें काशीपुर क्षेत्र में तोड़े गये एटीएम से निकाले गये पैसे तथा एटीएम तोड़ने के लिये प्रयुक्त औजारों सहित तंमचें एंव लूटा हुआ पर्स बरामद किया गया है। बदमाशों के द्वारा बताया गया कि घटना के समय हम लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करते है और स्कापियों गाड़ी मे

नम्बर प्लेट बदल कर राजिस्थान , दिल्ली , मथुरा तथा रूढ़की हरिद्वार में घटना का
अंजाम दिया गया है और घटना के बाद हम अपने ठिकानों पर नहीं रहते है उक्त गैंग के द्वारा विगत वर्षो मे कैथल हरियाणा सहारनपुर सदर थाना दिल्ली में एटीएम की घटना को अंजाम दिया गया है।

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण
1- नाजिम पुत्र कदीर निवासी ग्राम समसपुर कलॉ थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
2- तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान पुत्र आशिक अली निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष
3- शमशुददीन उर्फ शम्शु पुत्र मौहम्मद हसन निवासी ग्राम शाहपुर चौकी दौलतपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- कुल तीन लाख बीस हजार रूपये काशीपुर
2- घटना में प्रयुक्त सफेद स्कार्पियों गाड़ी
3- एक अदद रस्सा मय पटटे के
4- दो अदद लोहे की छैनी
5- एक अदद हथौड़ा
6- दो अदद तंमचें 315 व 12 बोर मय जिन्दा कारतूस
7- एक ब्लैक स्प्रे का डिब्बा
8- एक अदद लोहे का सब्बल
9- तोड़ा गया एटीएम
10- कोटपुतली राजस्थान की घटना से बरामदा 20 हजार रूपये
11- थाना काशीपुर में एक व्यक्ति से लूटे गये पर्स 6300/ व आधार कार्ड आदि
वांछित अभियुक्त – 03 अभियुक्त गण नाम पता अज्ञात
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण
1- अभियुक्त नाजिम
1- एफआईआर नम्बर 33/20 धारा 380 भादवि थाना बबीन कुरूक्षेत्र हरियाणा
2- तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान
थाना गंगोह सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग है।
3- शमशुददीन उर्फ शम्शु- विभिन्न राज्यों में एटीएम व पशु चोरी के दर्जनों अभियोग दर्ज है।
पुलिस टीम का नाम –
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर
2- व0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा
3- उ0नि0 विनोद जोशी चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी
4- उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी कटोराल
5- उ0नि0 सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान

6- उ0नि0 मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन
7- उ0नि0 कपिल कम्बोज हल्का प्रभारी प्रतापपुर
8- उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त
9- उ0नि0 दीपक जोशी
10- उ0नि0 संतोष देवरानी
11- उ0नि0 कंचन पड़लिया
12- का0 मुकेश कुमार
13- का0 गजेन्द्र गिरी
14- का0 प्रेम सिंह कनवाल
15- का0 अनिल आगरी
16- का0 दीपक जोशी
17- का0 हेमचन्द्र
18- का0 कुलदीप सिंह
19़- का0 सुरेन्द्र सिंह
20- का0 मनोज कुमार
21- का0 किशोर फर्त्याल
22- का0 जोगेन्द्र सिंह
23- का0 रमेश पाण्डेय
24- का0 ईश्वर सिंह
25- म0का0 निधि

एसओजी टीम

1- निरीक्षक भारत सिंह
2- हैड कानि0 विनय कुमार
3 हैड कानि0 खीम सिंह
4- का0 कुलदीप सिंह
5- का0 प्रवीन गोस्वामी
6- का0 कैलाश तोमक्याल
7- का0 भूपेन्द्र सिंह
8- का0 नीरज भोज
9- का0 दीपक कठैत
10- का विरेन्द्र रावत
11- का0 पंकज विनवाल
12- का0 प्रदीप

सीसीआर कैमरा टीम
1- उ0नि0 राजीव शर्मा
2- का0 दीपक नेगी
3- का0 गिरीश रावत

Share News