Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार Haridwar Nagar Nigam Haridwar Roorkee Development Authority VC HRDA Anshul Singh
Uttarakhand Unity Mall
उत्तराखण्ड के हरिद्वार में एकता मॉल (Uttarakhand Unity Mall) हरिद्वार—दिल्ली हाईवे पर नगर निगम की जमीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 9000 वर्ग मीटर जमीन को चिन्हित किया गया है। केंद्र सरकार ने एकता मॉल के लिए 68 करोड रुपए जारी भी कर दिए हैं। हरिद्वार में एकता मॉल (Unity mall in Haridwar) करीब 164 करोड़ रुपए में तैयार किया जाएगा।
नगर निगम को जमीन के बदलेंगे मिलेंगे पैसे
एचआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार—दिल्ली नेशनल हाईवे पर सीएनजी गैस स्टेशन के पास नगर निगम की जमीन पड़ी है। यहां 9000 वर्ग मीटर जमीन को एकता मॉल के लिए चिन्हित किया गया है। एकता मॉल का निर्माण दो साल में पूरा किया जाना है। नगर निगम को जमीन के बदले सरकार पैसा देगी।
क्या—क्या होगा एकता मॉल में
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हर राज्य में एक एकता मॉल बनाया जाना है। इसमें सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के उत्पादों के स्टॉल होंगे। फूड कोर्ट के अलावा पार्किंग और ओपन स्पेस आडिटोरियम की भी व्यवस्था की गई है। इसके निर्माण पर कुल 164 करोड़ रुपए का खर्चा होना है जिसमें से 126 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी जबकि 28 करोड़ रुपए राज्य सरकार वहन करेगी। Uttarakhand Unity Mall
एकता मॉल से प्रोपर्टी में आया उछाल
हरिद्वार में एकता मॉल के आने से बहादराबाद क्षेत्र की प्रोपर्टी कारोबार में जबदरस्त उछाल देखने को मिल रहा है। यहां प्रोपर्टी खरीदने के लिए लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि एकता मॉल पहले देहरादून में बनाया जाना था लेकिन देहरादून में जगह उपलब्ध ना होने के बाद इसे उधम सिंह नगर भेजा गया। लेकिन तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए एकता मॉल को हरिद्वार में बनाने पर निर्णय लिया गया।
Read this also : Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
Read this also : Property in Haridwar सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे