Housing Project in Haridwar, Property in Haridwar, Illegal property in Haridwar, Illegal colonies in Haridwar, Property near Ganga river, Patanjali Yogapeeth

Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर


Housing Project in Haridwar, Property in Haridwar, Illegal property in Haridwar, Illegal colonies in Haridwar, Property near Ganga river, Patanjali Yogapeeth

रतनमणी डोभाल। Housing Project in Haridwar
हरिद्वार में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई जारी है। भगवानपुर तहसील में दो दिन पहले सात अवैध कॉलोनियों सील कर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई थी, गुरुवार को भी एचआरडीए ने पांच अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। ये कार्रवाई भी भगवानपुर तहसील में ही हुई है। वहीं एचआरडीए की कार्रवाई के बाद यहां निवेश करने वाले लोगों के करोडों रुपए फंस गए हैं जबकि अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले प्रोपर्टी डीलरों को भी भारी नुकसान उठाना पडा है।

ये बना रही थी हरिद्वार में अवैध कॉलोनी
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने भगवानपुर के मक्खनपुर में नदीम, महाडी चौक पर विपिन गोयल, मंडावर में प्रताप सैनी, मक्खनपुर में सचिन सैनी और मुल्तानी फार्मा में बिरसा सिंह व सिंगाडा सिंह अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। इन सभी कॉलोनियों को सील किया गया।

साथ ही यहां प्लाटों पर बुल्डोजर चलाया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इन कॉलोनियों को पहले नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके बाद भी काम चल रहा था जिस पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई है।

Housing Project in Haridwar, Property in Haridwar, Illegal property in Haridwar, Illegal colonies in Haridwar, Property near Ganga river, Patanjali Yogapeeth
Housing Project in Haridwar, Property in Haridwar, Illegal property in Haridwar, Illegal colonies in Haridwar, Property near Ganga river, Patanjali Yogapeeth

Read this also : Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं

हरिद्वार में धडल्ले से बन रही अवैध कॉलोनी
हरिद्वार में बडे पैमाने पर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही है। भगवानपुर, लक्सर, रुडकी और बहादराबाद में बडे पैमाने पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है और यहां लोगों को पार्क, सीवेज, सडक और अन्य जरुरी सुविधाएं नहीं मिलती है।

यही कारण है कि इन कॉलोनियों को अवैध बताते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण कार्रवाई करता है। हरिद्वार में इस तरक की करीब डेढ सौ से ज्यादा अवैध कॉलोनियां विकसित की गई है। जिन पर कार्रवाई हो रही है।

Read this also : Property in Haridwar सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे

Read this also : Property in Haridwar हरिद्वार में सपनों का घर: ओक्टागन बिल्डर के कुलदीप व अंजलि दबोचे गए, देखें वीडियो

Share News