हरिद्वार रेलवे स्टेशन Haridwar Railway station property in Haridwar Hill bypass route of Haridwar railway station hotel near Haridwar railway station

हरिद्वार रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, यहां बढ़ जाएंगी प्रोपर्टी के दाम, Property in Haridwar


हरिद्वार रेलवे स्टेशन Haridwar Railway station property in Haridwar Hill bypass route of Haridwar railway station hotel near Haridwar railway station

हरिद्वार रेलवे स्टेशन

हरिद्वार रेलवे स्टेशन का दोबारा से निर्माण करने की योजना बनाई गई है। इसके अनुसार रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। साथ ही हिलबाई पास मार्ग की ओर भी प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। जिससे हिल बाईपास मार्ग की ओर से आवाजाही में विस्तार होगा। लिहाजा, यहां प्रोपर्टी की कीमतों में भी इजाफा होगा। कुछ समय पहले यहां होटल भी बने हैं जिसके बाद उनको बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।

बन गई डीपीआर, हो रहा बजट का आंकलन
हरिद्वार रेलवे स्टेशन का पुनर्निमाण की रणनीति तैयार हो गई है। मुरादाबाद मंडल के इस प्रमुख रेलवे स्टेशन की मुख्य इमारत को दोबारा बनाया जाएगा। साथ ही रेलवे प्लेटफार्म की संख्या भी बढाई जाएगी। इसके अलावा हिल बाईपास मार्ग की ओर बने वीआईपी रेस्ट हाउस को भी हटाया जाना है। साथ ही क्वाटर को भी बदला जाएगा। जिसके बाद यहां विस्तार हो सकेगा। 2024 तक अंत तक इसका काम शुरु किया जाएगा।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन Haridwar Railway station property in Haridwar Hill bypass route of Haridwar railway station hotel near Haridwar railway station
हरिद्वार रेलवे स्टेशन Haridwar Railway station property in Haridwar Hill bypass route of Haridwar railway station hotel near Haridwar railway station


रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के दो ओर से प्रवेश द्वार बनाए जाने प्रस्तावित हैं। फिलहाल अपर रोड की तरफ प्रवेश द्वार है। लेकिन रेलवे स्टेशन दूसरी ओर हिल बाईपास मार्ग की ओर भी प्रवेश द्वार बनाने का प्लान है। फिलहाल यहां वीआईपी रेस्ट हाउस और स्टाफ कवाटर भी हैं। नए प्लान के मुताबिक इनका भी हटाया जाना है, जो नई जगह बनाए जाएंगे।

देहरादून, मुरादाबाद, बरेली का भी होगा कायाकल्प
हरिद्वार के अलावा देहरादून, मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाना है। हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के विस्तार पर खर्च होने वाले बजट का आंकलन किया जा रहा है। जिसके बाद जल्द ही इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा।

Share News