BHEL Haridwar shopping complex sector 1 Bhel Haridwar stadium sector 1 ground Haridwar

BHEL Haridwar News वरिष्ठ समाजसेवी के साथ अभद्रता, भेल की नई करतूत, भेल प्रबंधन के आगे ​बेबस सिस्टम


केडी/रतनमणी डोभाल। BHEL Haridwar News
भेल हरिद्वार इकाई के ईडी प्रवीण झा का संपदा विभाग तानाशाही के रोज नए किस्से सामने आ रहे हैं। नया मामले में भेल संपदा विभाग के कर्मचारी ने होमगार्ड के साथ वरिष्ठ समाज सेवी के साथ अभद्रता की। यहीं नहीं सेक्टर वन मंदिर में अपने परिवार के साथ पहुंचे सुखबीर सिंह की वीडियो बनाने, विरोध करने पर संपदा विभाग के कर्मचारी ने अभद्रता की। वहीं इस मामले को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है। उधर, स्थानीय लोगों ने इस मामले में डीएम हरिद्वार और एसएसपी हरिद्वार से कार्रवाई करने की मांग की है। BHEL Haridwar News

सेक्टर वन मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे सुखबीर BHEL Haridwar News
शिवालिक नगर निवासी सुखबीर सिंह देर रात भेल सेक्टर चार में शिव मंदिर के बाहर माथा टेकने पहुंचे थे, इसी दौरान कार सवार संपदा विभाग की टीम मय होमगार्ड के साथ पहुंच गई। उन्होंने आव देखा न ताव मोबाइल फोन निकाकर उनकी एवं कार में बैठे पत्नी-बेटी की वीडियो बनानी शुरु कर दी। विरोध करने पर अभद्रता पर उतर आए, यही नहीं उन्हीं का ही परिवार कार में मौजूद है, इस पर भी सवाल खड़े किए गए। BHEL Haridwar News


सुखबीर सिंह ने जब विरोध किया तब होमगार्ड ने तुरंत ही यहां से निकल लेने की बात धमकी भरे लहजे में कही, फिर वे वहां से चलते बने। सुखबीर सिंह की माने तो कार सवार खुद को भेल संपदा विभाग में तैनात सैनी बता रहा था और दो होमगार्ड उसके साथ थे। सभी ने बेहद ही बदतमीजी उसके एवं उसके परिवार के साथ की है और उनके कदम-जुबान लडखड़ा रहे थे। उन्हें यह चौपहिया वाहन चेक करने का अधिकार भला किसने दिया, जब यह बात पूछी तब वह भाग खड़े हुए।

ईडी के नेतृत्व में संपदा विभाग की तानाशाही
पिछले कुछ समय से लगातार संपदा विभाग स्थानीय लोगों के साथ अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लेकिन बडा सवाल ये है कि आम लोगों की कारों में झांकने और वीडियो बनाने का अधिकार किसने दिया। चूंकि डीएम-एसएसपी भेल प्रबंधन की तानाशाही को लेकर मुंह फेरे हुए है, इसी उदासीनता का भुगतान आमजन प्रताडित होकर चुका रहे है। BHEL Haridwar News

BHEL Haridwar shopping complex sector 1 Bhel Haridwar stadium sector 1 ground Haridwar
BHEL Haridwar shopping complex sector 1 Bhel Haridwar stadium sector 1 ground Haridwar


चाहे पूर्व मंत्री के बेटे के विवाह समारेाह को खेल मैदान में सम्पन्न कराने का प्रकरण हो या फिर खोखा मार्किंट से लेकर शॉपिंग सेंटर की दुकानों के शटर नौ बजे गिरा देने का मामला हो। या फिर खेल मैदान, पार्क और स्टेडियम में गैर भेलकर्मियों पर पाबंदी लगा देने का मामला हो, ऐसे कई प्रकरण मौजूदा समय में सुर्खियों में है। भेल संपदा विभाग के आजकल चौपहिया वाहन में ताकाझांकी करने में जुटा है, यही नहीं चेकिंग भी कर रहा है।

IMG 20230503 164952 copy 1200x700
Share News