Haridwar Loksabha 2024 BJP Trivendra Singh Rawat Madan Kaushik Haridwar Loksabha 2024 टीएसआर पूजा के बाद संतों से मिले, निशंक—स्वामी समर्थक नदारद, मदन गुट एक्टिव

Haridwar Loksabha 2024 टीएसआर पूजा के बाद संतों से मिले, निशंक—स्वामी समर्थक नदारद, मदन गुट एक्टिव, जीत की प्रार्थना


Haridwar Loksabha 2024 BJP Trivendra Singh Rawat Madan Kaushik

Haridwar Loksabha 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद करते हुए भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैडी पर पूजा अर्चना की। साथ ही कई मंदिरों में जाकर भी प्रार्थना की। इसके अलावा टीएसआर संतों से भी मिले। लेकिन उनके इस कार्यक्रम में सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी नेता और समर्थक नदारद रहे। हालांकि पूर्व मंत्री मदन कौशिक और उनकी टीम पूरी तरह टीएसआर के इर्द—गिर्द घूमती नजर आई।

मदन गुट एक्टिव, बाकी कहां है बस यही चर्चा रही
हरिद्वार लेाकसभा सीट से पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी प्रबल दावेदार थे। वहीं डा. निशंक भी अपना रिपीटिशन मान कर चल रहे थे। ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत को मौका मिला। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शौ में पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद उन्हें बधाई देने आए थे। लेकिन हरकी पैडी पर पूजा अर्चना के दौरान व अन्य जगहों ना तो डा. निशंक के समर्थक नेता दिखे और नाही स्वामी यतीश्वरानंद नजर आए। दोनों बडे नेताओं के समर्थक नेता भी वहां मौजूद नहीं थे। जो खासा चर्चा का विषय बना रहा।

Haridwar Loksabha 2024

Haridwar Loksabha 2024 BJP Trivendra Singh Rawat Madan Kaushik Haridwar Loksabha 2024 टीएसआर पूजा के बाद संतों से मिले, निशंक—स्वामी समर्थक नदारद, मदन गुट एक्टिव
Haridwar Loksabha 2024 BJP Trivendra Singh Rawat Madan Kaushik Haridwar Loksabha 2024 टीएसआर पूजा के बाद संतों से मिले, निशंक—स्वामी समर्थक नदारद, मदन गुट एक्टिव


वहीं मदन कौशिक गुट के तमाम नेता जैसे विकास तिवारी, विशाल गर्ग आदि उपस्थित रहे। त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार भी दिखे। वहीं संतों में अवधूत मंडल आश्रम के प्रमुख भी नजर आए। वहीं मदन कौशिक और उनके समर्थक नेता चुनावी अभियान में बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आए और उनके मदन गुट त्रिवेंद्र सिंह रावत को करीब चार लाख वोटों से जीताने की बात कर रहे हैं।

कांग्रेस का टिकट फाइनल होना बाकी
वहीं कांग्रेस का टिकट फाइनल होना बाकी है। कांग्रेस की ओर से हरीश रावत पहले अपने बेटे का टिकट मांग रहे थे लेकिन आखिर में उन्होंने अपने नाम पर सहमति जताने की बात कह दी। वहीं निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। उमेश कुमार के नाम भी कांग्रेस के कई नेता अपना समर्थन दे रहे हैं। लेकिन हरीश रावत अभी भी अडियल रुख अपनाए हुए हैं।

Share News