Haridwar Loksabha 2024 अल्मोड़ा, टिहरी में प्रत्याशी बदलने पर चर्चा, हरिद्वार, नैनीताल से इन पर बनी सहमति, कब आएगी सूची पढें

Haridwar Loksabha 2024 अल्मोड़ा, टिहरी में प्रत्याशी बदलने पर चर्चा, हरिद्वार, नैनीताल से इन पर बनी सहमति, कब आएगी सूची पढें


Haridwar Loksabha 2024 Harish Rawat Harak Singh Rawat

Haridwar Loksabha 2024 उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव में भाजपा से लोहा लेने के लिए कांग्रेस दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है। इनमें अल्मोडा और टिहरी गढवाल सीट शामिल हैं। वहीं हरिद्वार और नैनीताल सीटों पर भी नाम लगभग तय कर लिए गए हैं। कांग्रेस की सूची सोमवार को जारी होनी थी लेकिन अब मंगलवार यानी 19 मार्च को शाम तक सूची जारी कर दी जाएगी।

अल्मोडा और टिहरी में बदलाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अल्मोडा में घोषित अपने प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को बदल सकती है। प्रदीप टम्टा की जगह यशपाल आर्य को अल्मोडा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं टिहरी से जोत सिंह गुनसोला की जगह दीपक बिल्जवाण के नाम की चर्चा है। अल्मोडा सीट पर भाजपा सांसद अजय टम्टा के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी को भुनाने के लिए यशपाल आर्य के नाम पर चर्चा की गई है। अगर सब कुछ सही रहा तो दोनों सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं।

हरिद्वार और नैनीताल में नाम लगभग फाइनल
वहीं हरिद्वार और नैनीताल सीटों पर भी हाईकमान ने नाम फाइनल कर लिए हैं। हरिद्वार सीट पर जहां हरीश रावत ने खुद चुनाव लडने पर हामी भर दी है जिसके बाद हाईकमान ने हरीश रावत को ही चुनावी मैदान में उतारने का मन बना लिया है। माना जा रहा है कि बहुत कुछ बदलाव नहीं हुआ तो हरीश रावत के नाम पर आखिरी बैठक में मुहर लग जाएगी।

अगर किसी वजह से हरीश रावत पर मीटिंग में सहमति नहीं बनती तो हरक सिंह रावत के नाम पर हरिद्वार सीट से विचार किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर नैनीताल सीट पर रंजीत रावत का नाम आगे किया गया है। रंजीत रावत को नैनीताल से उतारा जा सकता है।

Haridwar Loksabha 2024

Haridwar Loksabha 2024 अल्मोड़ा, टिहरी में प्रत्याशी बदलने पर चर्चा, हरिद्वार, नैनीताल से इन पर बनी सहमति, कब आएगी सूची पढें
Haridwar Loksabha 2024 अल्मोड़ा, टिहरी में प्रत्याशी बदलने पर चर्चा, हरिद्वार, नैनीताल से इन पर बनी सहमति, कब आएगी सूची पढें

उमेश का क्या होगा
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलेजा से मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगा था। लेकिन ​उनके नाम पर कांग्रेस में विरोध के चलते बात नहीं बन पाई है। वहीं उमेश समर्थकों की मानें तो टिकट ना होने की स्थिति में उमेश कुमार चुनाव लडेंगे या नहीं इसका फैसला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में लिया जाएगा।

Share News