विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के कोटद्वार कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ पूर्वी में शराब के नशे में बारात लेकर पहुंचे दुल्हे को दुल्हन ने वापस लौटा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों ने लडकी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लडकी ने साफ कह दिया कि जो अपनी शादी के मौके पर अपने पैरों पर खडा नहीं हो पा रहा है उसके साथ पूरी जिंदगी वो कैसे बिताएगी। वहीं लोग लडकी की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं और उसके फैसले के साथ खडे होकर सराहना कर रहे हैं। bride return barat as dulha groom drink habit in uttarakhand
बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के एक गांव से मंगलवार शाम को बरात झंडीचौड़ पूर्वी गांव में आई थी। जैसे ही बरात घर के पास पंडाल में पहुंची और दूल्हा घोड़े से उतरा तो वह लड़खड़ा गया। पता चला कि वह नशे में है। कुछ ही देर में यह बात दुल्हन के कानों तक पहुंच गई। दुल्हन ने शराब पिए होने की जांच की और बाद में शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं दुल्हन के फैसले से जहां दुल्हे का नशा उतरा तो बारातियों में भी हडकंप मच गया। बारातियों ने दुल्हे की ओर से गलती मानी और माफी मांगते हुए दुल्हन को मनाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई और आखिरकार बारात को वापस लौटना पडा।
- Bollywood Actress in Haridwar हरिद्वार पहुंची फेमस एक्ट्रेस, कई फिल्मों में कर चुकी है काम, बिग बॉस का हिस्सा थी
- MLA Umesh Kumar की पत्नी सोनिया शर्मा बसपा में शामिल होंगी, लोकसभा की तैयारी, इस दिन है ज्वाइनिंग
- डीपीएस रानीपुर, केंद्रीय विद्यालय सहित इन स्कूलों में टीचरों की बंपर भर्ती, करें आवेदन Teaching Jobs in DPS Ranipur
- एम्स ऋषिकेश में लैब सहायक/डाटा एंट्री आपरेटर की जॉब, जल्दी करें आवेदन Job in Aiims Rishikesh
- कलियर:-ग़ुम हुआ लाखो रूपये का मोबाईल, मिलते ही खिल गया पीड़ित का चेहरा… पुलिस ने खोज निकाला आई फोन…