विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कटहरा बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यापारियों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों में दुकान के भीतर ही हाथापाई हुई। जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं दूसरी ओर एक पक्ष की ओर से ज्वालापुर पुलिस को शिकायत देकर दूसरे पक्ष से जान का खतरा बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पैसों की उधारी को लेकर कहासुनी हुई है। अभी मामले की जांच की जा रही है। fight between two traders in haridwar video viral
उधर, व्यापारी नेता इस मामले में सुलह समझौता की कोशिशें कर रहे हैं। ज्वालापुर के एक व्यापारी नेता ने बताया कि कटहरा बाजार के एक व्यापारी की कुछ उधारी दूसरे व्यापारी पर थी। जब ये व्यापारी अपना तकाजा करने गया तो दूसरे व्यापारी ने कथित तौर पर कुछ अपशब्द कह दिए। जिसके बाद विवाद हो गया। हालांकि सच क्या है ये दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल दोनों में मारपीट हो गई।
- DM Haridwar Karmendra Singh डीएम दरबार से प्रसन्न होकर लौटे फरियादी, खनन माफियाओं पर भी एक्शन का फरमान, क्या है मामला
- Nagar Nigam Haridwar क्या संजय सैनी आप को विकल्प बना सकते हैं, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Haridwar Corridor हरिद्वार कोरीडोर पर कांग्रेस का फ्लॉप शो, नहीं जुट पाए कांग्रेसी, हरिद्वार में हाशिये पर माहरा की टीम
- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से पैसे लूटे, सुल्तानपुर चौकी पुलिस को दी तहरीर