bride return barat as dulha groom drink habit in uttarakhand

हरिद्वार: पत्नी के चरित्र पर करता था शक, हत्या कर खुद पहुंचा थाने, दूसरी शादी की थी

फरमान खान।
हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया और अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले दोनों में झगडा हुआ था। ये भी बात सामने आई है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक रखता था जिसके कारण अक्सर विवाद होता रहता था।

husband murdered his wife in haridwar


मृतका ने युवक से दूसरी शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी थे। थाना प्रभारी अनिल रतूडी ने बताया कि डुमनपुरी गांव का रहने वाला बबलू सुबह थाने आया और उसने अपनी पत्नी सुशीला देवी की हत्या करने की बात कही। इस पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और घर में सुशीला देवी का शव बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि उसका एक दिन पहले ही झगडा हुआ था। जिसके बाद गुस्से में उसे अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार दोनों में अक्सर झगडा रहता था। वहीं ये भी बात सामने आ रही है कि पति को अपनी पति के चरित्र पर शक था, जिसके बाद उसने इस हरकत को अंजाम दिया। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर​ लिया है।

Share News
error: Content is protected !!