विकास कुमार।
उत्तराखण्ड की ऋषिकेश पुलिस ने मां के साथ मारपीट करने और गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दने वाले पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पिछले काफी समय से युवक अपनी मां को परेशान कर रहा था। पहले तो मां चुप रही, जब पानी सर से उपर हो गया तो मां ने सीधे पुलिस को शिकायत की, पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि कुसुम लता शर्मा पत्नी कालूराम निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर बाबत उनके पुत्र शुभम शर्मा के द्वारा उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत टीम के द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही गयी। गठित टीम के द्वारा दिनांक 10 मई 2022 को अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शुभम शर्मा को मनसा देवी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखण्ड: मां के साथ मारपीट करने वाला कलयुगी पुत्र गिरफ्तार, क्या है मामला
Share News