विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के कोटद्वार कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ पूर्वी में शराब के नशे में बारात लेकर पहुंचे दुल्हे को दुल्हन ने वापस लौटा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों ने लडकी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लडकी ने साफ कह दिया कि जो अपनी शादी के मौके पर अपने पैरों पर खडा नहीं हो पा रहा है उसके साथ पूरी जिंदगी वो कैसे बिताएगी। वहीं लोग लडकी की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं और उसके फैसले के साथ खडे होकर सराहना कर रहे हैं। bride return barat as dulha groom drink habit in uttarakhand
बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के एक गांव से मंगलवार शाम को बरात झंडीचौड़ पूर्वी गांव में आई थी। जैसे ही बरात घर के पास पंडाल में पहुंची और दूल्हा घोड़े से उतरा तो वह लड़खड़ा गया। पता चला कि वह नशे में है। कुछ ही देर में यह बात दुल्हन के कानों तक पहुंच गई। दुल्हन ने शराब पिए होने की जांच की और बाद में शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं दुल्हन के फैसले से जहां दुल्हे का नशा उतरा तो बारातियों में भी हडकंप मच गया। बारातियों ने दुल्हे की ओर से गलती मानी और माफी मांगते हुए दुल्हन को मनाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई और आखिरकार बारात को वापस लौटना पडा।
- Rafting in Rishikesh अब महिलाएं भी कराएंगी गंगा में राफ्टिंग, 14 महिला रॉफ्टिंग गाइड बनी, महिला सशक्तिकरण पर सरकार की पहल
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
- Spa Center in Rishikesh ऋषिकेश स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, क्या—क्या मिला, किन पर हुई कार्रवाई
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप