विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के कोटद्वार कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ पूर्वी में शराब के नशे में बारात लेकर पहुंचे दुल्हे को दुल्हन ने वापस लौटा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों ने लडकी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लडकी ने साफ कह दिया कि जो अपनी शादी के मौके पर अपने पैरों पर खडा नहीं हो पा रहा है उसके साथ पूरी जिंदगी वो कैसे बिताएगी। वहीं लोग लडकी की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं और उसके फैसले के साथ खडे होकर सराहना कर रहे हैं। bride return barat as dulha groom drink habit in uttarakhand
बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के एक गांव से मंगलवार शाम को बरात झंडीचौड़ पूर्वी गांव में आई थी। जैसे ही बरात घर के पास पंडाल में पहुंची और दूल्हा घोड़े से उतरा तो वह लड़खड़ा गया। पता चला कि वह नशे में है। कुछ ही देर में यह बात दुल्हन के कानों तक पहुंच गई। दुल्हन ने शराब पिए होने की जांच की और बाद में शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं दुल्हन के फैसले से जहां दुल्हे का नशा उतरा तो बारातियों में भी हडकंप मच गया। बारातियों ने दुल्हे की ओर से गलती मानी और माफी मांगते हुए दुल्हन को मनाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई और आखिरकार बारात को वापस लौटना पडा।
- Haridwar Viral News नामी प्रॉपर्टी डीलर के इशारे पर पड़ोसियों को पीटा, महिलाओं से भी मारपीट करने का आरोप, देखें वीडियो
- कांवड़ यात्रा 2025: जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण, श्रद्धालुओं से की बातचीत कर लिया फीडबैक
- BHEL Jobs 2025 बीएचईएल ने 515 पदों पर निकली भर्ती, 16 जुलाई से आवेदन शुरू, किन पदों पर निकाली भर्ती
- Kanwar Mela 2025: आईजी नीरु गर्ग ने किया हरिद्वार का दौरा, जवानों से साझा किए कांवड़ मेले के अनुभव
- Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर ‘निशुल्क’ व्यवस्था